Daily Current Affairs 22 November 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - भारत ने किस देश से AI संबंधी वैश्विक भागीदारी का अध्यक्ष पद ग्रहण किया है?
जवाब - फ्रांस


सवाल 2 - हाल ही में किसे 'गांधी मंडेला पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?
जवाब - दलाई लामा


सवाल 3 - किसे 2022 का 'JCB साहित्य पुरस्कार' प्रदान किया गया है?
जवाब - खालिद जावेद


सवाल 4 - सरकार ने आदिवासी बच्चों में तीरंदाजी को बढ़ावा देने के लिए कितनी अकादमियां (Academy) स्थापित करने की घोषणा की है?
जवाब - 100


सवाल 5 - हाल ही में '22वें FIFA फुटबॉल वर्ल्ड कप' का आगाज कहां हुआ है?
जवाब - कतर


सवाल 6 - हाल ही में किसने 'आबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स' जीता है?
जवाब - मैक्स 


सवाल 7 - किसने छठा ATP फाइनल्स खिताब जीता है?
जवाब - नोवाक जोकोविच


सवाल 8 - हाल ही में जारी हुए 'नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022' में कौन शीर्ष पर रहा है?
जवाब - अमेरिका


सवाल 9 - '53वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मोहोत्सव' कहां शुरू हुआ है?
जवाब - गोवा


सवाल 10 - किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना' की शुरुआत की है?
जवाब - ओडिशा