बच्चों को अभी स्कूल जाने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Delhi Schools Reopen: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद स्कूल खुलने की चर्चा होने लगी है. इस बीच दिल्ली की सरकार ने नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाओं में सेमी ऑनलाइन और ऑनलाइन तौर पर चलाने की फैसला लिया है. हालांकि, बच्चों को अभी स्कूल जाने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
कब खुलेंगे ऑफलाइन स्कूल
दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि शुरुआत में छात्रों की भावनात्मक और मानसिक मजबूती के लिए एक कार्य योजना की गई है. हालांकि, ऑफलाइन क्लासेस को लेकर उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने तक स्कूल बंद ही रहेंगे. इसके साथ ही मूल्याकंन को बेहतर करने की बात कही है.
शिक्षक करेंगे छात्रों से संपर्क
स्कूल को कई चरणों में काम किया जाएगा. 28 जून के बाद से शिक्षक और स्कूल प्रमुख छात्रों व उनके अभिभावकों से मिलेंगे और एक सूची भी बनाएंगे. इसके पांच जून के बाद शिक्षक स्टूडेंट्स की स्थिति समझ कर उन्होंने भावनात्म और मानसिक म मदद करेंगे. इसके बाद अगस्त से लर्निंग गैप को खत्म करने का काम शुरू किया जाएगा.