GK Quiz: बताइए भारतीय संविधान में कुल कितनी भाषाएं हैं?
GK Question Answer: यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज के कुछ सवाल लेकर आए हैं. इन सवालों के जबाव देकर आप अपना आईक्यू लेवल भी चेक कर सकते हैं और आपकी नॉलेज में भी इजाफा होगा.
GK Question Answer: जनरल नॉलेज पढ़ने से हमारे दिमाग की अच्छी खासी कसरत हो जाती है. जबकि, जीके स्ट्रॉन्ग होने से हमें हर जगह इसका फायदा मिलता है. चाहें वह नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कोई प्रतियोगी परीक्षा. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. हो सकता है कि बहुत से लोग इन सवालों के जबाव अच्छी तरह से जानते होंगे, लेकिन कुछ लोगों के मन में कंफ्यूजन भी होगा. आज इन सवालों के जबाव देकर आप अपना आईक्यू लेवल भी चेक कर सकते हैं. आइए नजर डालते हैं जीके क्वीज (GK Quiz) से जुड़े सवालों पर...
सवाल: भारत के वो कौन सा राज्य है, जिसकी आबादी सबसे ज्यादा है?
जवाब: अरुणाचल प्रदेश की आबादी सबसे ज्यादा है.
सवाल: मिल्खा सिंह को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब: मिल्खा सिंह को फ़्लाइंग सिख ऑफ इंडिया
सवाल: भारत का सबसे बड़े राज्य का नाम क्या है?
जवाब: देश का सबसे बड़ा राजस्थान है.
सवाल: भारत में कितने राज्य और कितनी यूनियन टेरिटरी है?
जवाब: भारत में 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश हैं.
सवाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के कौन से पीएम हैं?
जवाब: नरेंद्र मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री हैं.
सवाल: गुप्तकाल में कौन सी गुफाओं का निर्माण किया गया था?
जवाब: अजंता की गुफाएं निर्मिच की गई थीं.
सवाल: 7 अजूबों में से कौन सा एक अजूबा आगरा में स्थित है?
जवाब: शाहजहां द्वारा निर्मित ताजमहल है.
सवाल: सह्याद्रि को और किस नाम से जाना जाता है?
जवाब: सह्याद्रि को 'द वेस्टर्न घाट्स' के नाम से भी जाना जाता है.
सवाल: भारतीय संविधान में कितनी भाषाएं है?
जवाब: भारतीय संविधान में कुल 22 भाषाएं हैं
सवाल: भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?
उत्तर: देश की की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावली पर्वत की हैं.