ICAR AIEEA Results 2021: UG, पीजी और PhD एंट्रेंस के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक
Advertisement
trendingNow11014398

ICAR AIEEA Results 2021: UG, पीजी और PhD एंट्रेंस के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

अभ्यर्थियों को रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड को भरकर सबमिट करना होगा. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. एनटीए द्वारा जारी ICAR AIEEA यूजी, पीजी और पीएचडी नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थियों के पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर नॉर्मलाइजेशन प्रॉसेस से काउंसलिंग के लिए कटेगरी के अनुसार फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

ICAR AIEEA Results 2021: UG, पीजी और PhD एंट्रेंस के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने स्नातक (यूजी) और परा-स्नातक (पीजी) और शोध कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी इन प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर कार्ड परीक्षा पोर्टल, icar.nta.ac.in पर एक्टिव किए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. एटीए की तरफ से आईसीएआर यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 से 9 सितंबर और पीजी एंट्रेंस 17 सितंबर, 2021 को किया था. 

अभ्यर्थियों को रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड को भरकर सबमिट करना होगा. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. एनटीए द्वारा जारी ICAR AIEEA यूजी, पीजी और पीएचडी नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थियों के पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर नॉर्मलाइजेशन प्रॉसेस से काउंसलिंग के लिए कटेगरी के अनुसार फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

अभ्यर्थी इस बात को ध्यान दें कि दाखिला और स्कॉलरशिप उन्हें केवल तभी दी जाएगी, जबकि वे आईसीएआर काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश लेते हैं. साथ ही, एनटीए द्वारा आईसीएआर रिजल्ट 2021 के पुनर्मूल्यांकन या पुन: जाँच के लिए किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.

ऐसे चेक करें रिजल्ट 
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा. 
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि काउंसलिंग के समय इसकी जरूरत पड़ेगी.

WATCH LIVE TV

Trending news