JEE Main 2023: जानें कब जारी होगा जेईई मेन के सेशन 1 के पेपर 2 का रिजल्ट, ऐसे चेक कर सकेंगे स्कोर
JEE Main 2023 Paper 2 Result 2023: एनटीए जेईई मेन 2023 के पेपर 2 का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. छात्र रिजल्ट जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना स्केरकार्ड देख सकेंगे.
JEE Main 2023 Paper 2 (B.Arch and B. Planning) Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेंस) - 2023 के सेशन 1 के पेपर 2 (B.Arch और B.Planning) की परीक्षा के फाइनल रिजल्ट घोषित करने के लिए तैयार है. वे सभी छात्र जो जेईई मेंस 2023 के सेशन 1 के पेपर 2 की प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे इस ऑफिशियल वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाकर लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकेंगे.
छात्रों को अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा.
जेईई मेन 2023 की परीक्षा तारीखें
एनटीए ने 28 जनवरी को 285 शहरों और 343 केंद्रों में लगभग 0.46 लाख उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन पेपर 2ए और पेपर 2बी (बी.आर्क और बी.प्लानिंग) की परीक्षा आयोजित की थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पेपर 1 (B.E./B.Tech.), पेपर 2A (B.Arch), और पेपर 2B (B. Planning) के लिए प्रोविजनल आंसर की पहले ही प्रश्नपत्रों के साथ रिकॉर्ड किए गए उत्तरों के साथ ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर अपलोड कर दी थी.
JEE Main 2023 Paper 2 Result: जेईई मेन पेपर 2 (बीएर्क और बीप्लानिंग) रिजल्ट 2023 कैसे डाउनलोड करें?
1. सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'जेईई मेन रिजल्ट 2023' के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब छात्र "कैंडिडेट सेक्शन" के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आप अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सुरक्षा पिन के साथ लॉग इन करें.
5. आपका जेईई मेन पेपर 2 का स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट जरूर ले लें.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नए अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in या https://jeemain.nta.nic.in/ लगातार नजर बनाए रखें. इसके अलावा छात्र जेईई (मेन) - 2023 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे