Top Medical Colleges of India: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2023 (NEET UG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लिया गया है. छात्र अब अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाएगा. ऐसे में छात्रों से अनुरोध है कि वे परीक्षा पास करके किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले यह जान लें कि देश भर में कौन सा मेडिकल कॉलेज उनके लिए सभी लिहास से सही रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे किया जाता है बेस्ट मेडिकल कॉलेज का चयन 
वहीं, अब बात आती है कि एक छात्र अपनी मेडिकल की पढ़ाई के लिए सही मेडिकल कॉलेज का चयन कैसे करें, तो ऐसे में बता दें कि इसके लिए एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking), इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) और प्लेसमेंट (Placement) समेत कई ऐसे क्राइटेरिया हैं, जिनको जांचने के बाद ही एक छात्र MBBS और BDS कोर्स के लिए एक बेहतर मेडिकल कॉलेज चुन सकता है. बता दें देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों को ढूंढ़ने व उनके बारे में पता लगाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपके सामने अलग-अलग पैरामीटर के आधार पर भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं.


NIRF Ranking 2022 के मुताबिक ये हैं देश के टॉप 20 मेडिकल कॉलेज


Ranking Medical College Score
1.  AIIMS Delhi - All India Institute of Medical Sciences 91.6
2.  PGIMER Chandigarh - Postgraduate Institute of Medical Education and Research 79.0
3.  CMC Vellore - Christian Medical College 72.84
4. NIMHANS Bangalore - National Institute of Mental Health and Neuro Sciences 71.56
5. BHU Varanasi - Banaras Hindu University  68.12
6. JIPMER Puducherry - Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research  67.64
7. SGPGIMS Lucknow - Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences  67.18
8. Amrita Vishwa Vidyapeetham, Coimbatore  66.49
9. SCTIMST Trivandrum - Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology  65.17
10. KMC Manipal - Kasturba Medical College  63.89
11. KGMU Lucknow - King George's Medical University  61.68
12. MMC Chennai - Madras Medical College 60.71
13. ILBS Delhi - Institute of Liver and Biliary Sciences  58.79
14. St Johns Medical College, Bangalore  58.49
15. Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research, Chennai 57.92
16. AIIMS Jodhpur - All India Institute of Medical Sciences  57.47
17. DPU Pune - Dr DY Patil Vidyapeeth  57.41
18. Siksha 'O' Anusandhan, Bhubaneswar  57.21
19. VMMC - Safdarjung Hospital - Vardhman Mahavir Medical College and Safdarjung Hospital  57.15
20. SRM University Chennai - SRM Institute of Science and Technology  57.05

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर। आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।