NEET UG 2023: NTA आज दोबारा ओपन करेगा रजिस्ट्रेशन विंडो, इस दिन तक भर सकेंगे एप्लिकेशन फॉर्म
NEET UG 2023: नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज 11 अप्रैल से दोबारा ओपन हो रही है. छात्र 13 अप्रैल रात 11:30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
NEET UG Registration 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2023 के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोलने का फैसला किया है. एजेंसी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट यूजी 2023 की रजिस्ट्रेशन विंडो आज 11 अप्रैल 2023 को फिर से ओपन की जाएगी. जो छात्र अब तक मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वे अब अपने एप्लिकेशन फॉर्म इस आधिकारिक वेबसाइट-neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन विंडो 13 अप्रैल रात 11:30 बजे तक खुली रहेगी. हालांकि, छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान रात 11:59 बजे तक कर सकेंगे. जारी किए गए नोटिस में कहा गया है "यह अवसर उन सभी छात्रों को प्रदान किया जा रहा है, जो पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर सके थे और साथ ही उन उम्मीदवारों के लिए भी है, जो NEET UG 2023 के लिए नए छात्रों के रूप में आवेदन करना चाहते हैं."
नीट यूजी 2023 के लिए करेक्शन विंडो आज, 10 अप्रैल, 2023 को बंद हो जाएगी. वे छात्र जो पहले से ही रजिस्टर्ड हैं और अपनी डिटेल में सुधार करना चाहते हैं, उनसे अनुरोध है वे जल्द से जल्द ऐसा कर लें. बता दें कि नीट यूजी की परीक्षा 7 मई, 2023 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा बता दें कि नीट यूजी 2023 की परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
नीट यूजी 2023 की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उनकी कक्षा 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. वहीं, नीट यूजी 2023 की परीक्षा 720 अंकों की होगी.
नीट यूजी 2023 पाठ्यक्रम में तीन विषय शामिल हैं: फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी. बता दें कि नीट यूजी 2023 के एंट्रेंस एग्जाम में कक्षा 11वीं और 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे.
NEET UG 2023 Registration: कैसे करें नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन?
1. सबसे पहले आप इस ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपनी आवश्यक जानकारी और अपना कॉन्टेक्ट डिटेल दर्ज करें.
4. इसके बाद आप अपने स्कैन किए गए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और कक्षा 10वीं के डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
5. अब आप अंत में नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
6. इसके बाद आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।