पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अब तक के काउंटिंग में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार सपा का प्रदर्शन अच्छा रहा है. पार्टी को इस बार 150 के करीब सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सहित बड़े नेताओं ने कहां से पढ़ाई की है और कितने तक पढ़ें हैं...
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था. योगी आदित्यनाथ की पढ़ाई की बात करें, तो वह हेमवती नंदन बहुगुणा, गढ़वाल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं.
मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में जो मुकाम हासिल किया है, वो किसी के बस की बात नहीं है. उत्तर प्रदेश की राजनीति का जब भी जिक्र किया जाएगा, उनका नाम सबसे ऊपर होगा, उनके बिना यूपी की राजनीति अधूरी रहेगी. मुलायम सिंह यादव, भारत के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज इटावा से बीए,एके कॉलेज सिंकदराबाद से बीटी और बीआर कॉलेज आगरा से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया है. राजनीति में आने से पहले वह शिक्षक थे.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर से बी.ई सिविल एनवायरमेंट की डिग्री प्राप्त की है. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी से एनवायरमेंट इंजीनियरिंग में पोस्टग्रेजुएशन किया है.
बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली के कालिंदी कॉलेज से ग्रेजुएशन, गाजियाबाद स्थित एक कॉलेज से बीएड और दिल्ली विवि से एलएलबी की डिग्री ली हैं
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के आर्मी स्कूल में हुई. उन्होंने यहां से 1993 में हाई स्कूल की पढ़ाई की . इसके बाद 1995 में डिंपल यादव ने आर्मी स्कूल से ही 12वीं की पढ़ाई पूरी की. 2019 में दिए हलफनामें के अनुसार डिंपल यादव ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने 1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री ली हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी हैं. लगभग हर चुनावों में कांग्रेस की स्टार प्रचारक के रूप में दिखाई देती हैं. गांधी परिवार की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए वो अब राजनीति में पूरी तरह आ गईं हैं. प्रियंका गांधी की पढ़ाई की बात करें तो, उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से की है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रैजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने बुद्धिस्ट स्टडीज में एमए भी किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़