Hindi NewsPhotos Quiz: कौस सा है विश्व का वो एकमात्र ऐसा देश, जहां के लोग आज भी 2015 में जी रहे हैं?
photoDetails1hindi

Quiz: कौस सा है विश्व का वो एकमात्र ऐसा देश, जहां के लोग आज भी 2015 में जी रहे हैं?
Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसा सवाल लेकर आए हैं, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते थे. इस सवाल का जवाब करीब 100 प्रतिशत लोग नहीं दे पाते हैं. आज का सवाल जनरल नॉलेज के लिहाज से काफी महत्वपू्र्ण है. देश-दुनिया की खबर रखने वालों को इस सवाल का जवाब जरूर पता होना चाहिए.
1/2

सवाल - आपको बस इतना बताना है कि दुनिया के किस देश में 12 नहीं बल्कि 13 महीने का एक साल होता है?
2/2

जवाब - दरअसल, जहां पूरी दुनिया ग्रेगोरियन कैलेंडर को फॉलो करती है, वहीं इथियोपिया (Ethiopia) आज भी जुलियस सीजर का बनाया हुआ कलैंडर इस्तेमाल कर रही है. इसलिए यहां आज भी एक साल में 12 के बजाय 13 महीने होते हैं और इसी कारण से यह देश आज पूरी दुनिया से 7 साल पीछे चल रहा है.
Comments - Join the Discussion
अगली गैलरी
ट्रेन्डिंग फोटोज़
