Advertisement
photoDetails1hindi

बताएं कि पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है?

Quiz: आज हम आपके लिए बेहद इंटरस्टिंग सवाल लेकर आए हैं. आज का सवाल आपको काफी हैरान करके रख देगा. आज से पहले शायद आपने यह सवाल कभी सुना भी ना हो. दरअसल, आज आपको उस देश के बारे में बताना है, जहां केवल 40 मिनट के लिए ही रात होती है. हालांकि, इसका जवाब देने के लिए आपके पास केवल 5 सेकेंड है.

1/2

सवाल - आज का सवाल यह है कि पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है?

2/2

जवाब - दरअसल, पूरे विश्व में नॉर्वे (Norway) एक मात्र ऐसा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है. उत्तरी नॉर्वे के हैमरफेस्ट शहर में मई से जुलाई महीने के बीच करीब 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है. इसलिए नॉर्वे को कंट्री ऑफ मिडनाइट सन (Country of Midnight Sun) भी कहते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़