Riddle Quiz: आज हम आपके लिए देश-दुनिया से जुड़ा एक और सवाल लेकर आए हैं, जो आपके दिमाग को हिला कर रख देगा. आज के रिडल के जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आप देश-दुनिया की कितनी समझ रखते हैं. इस फोटो में आपसे एक सवाल पूछा गया है, जिसका जवाब देने के लिए आपके पास मात्र 30 सेकेंड का समय है.
सवाल - आज के लिए आपका चैलेंज यह है कि आपको मात्र 12 सेकेंड के अंदर यह बताना है कि पूछे गए सवाल में मिसिंग लेटर कौन सा है?
रीजनिंग के ऐसे सवला अक्सर कम्पिटीटिव एग्जाम में पूछ लिए जाते हैं. ऐसे में आपकी रिवीजन के लिए यह सवाल काफी अच्छा है.
Hint - आपको हिंट के तौर पर हम केवल एक शब्द दे सकते हैं और वो है कैलेंडर (Calender). अब आपके ऊपर है कि आप कितनी जल्दी इसका जवाब दे पाते हैं.
जवाब - दरअसल, यह इनीशियल्स महीनों के नाम (Month Name) से लिए गए है. जैसे - January का J, March का M. ऐसे में इस सिरीज को देखें तो, खाली जगह पर लेटर 'F' आएगा, जो फरवरी मंथ को डिनोट करेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़