नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (RBSE 12th Result 2019 ) या बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान (BSER) ने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. आज केवल साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी किए गए हैं. आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट अभी नहीं जारी किया गया है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 2 अप्रैल के बीच किया गया था. इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पिछले साल 23 मई को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित किए गए थे. पिछले साल आर्ट्स का रिजल्ट 1 जून को जारी किया गया था.


कैसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in के होम पेज पर जाएं.
2. यहां आपको 'आरबीएसई क्लॉस 12 साइंस एंड कॉमर्स रिजल्ट' का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
3. क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर अपनी डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि दर्ज कर ओके पर क्लिक करें.
4. अब रिजल्ट आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा. इसे डाउनलोड कर या प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.


साइंस स्ट्रीम में 92.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कुल 257719 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. लड़के 91.59 फीसदी और लड़कियां 95.86 फीसदी पास हुई हैं. कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो कुल 91.46 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कुल 42140 छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं. लड़के 89.50 फीसदी और लड़कियां 95.31 फीसदी पास हुई हैं.