SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से सीजीएल टीयर 1 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जारी किए गए रिजल्ट के मुताबिक, आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए कुल 3,86,652 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसमें अकाउंट्स ऑफिसर के पदों के लिए 25071 अभ्यर्थी, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) के पदों के लिए 1149 अभ्यर्थी और एएओ और जेएसओ के अलावा अन्य पदों के लिए कुल 360432 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसके अलावा बता दें कि आयोग द्वारा इन विभिन्न पदों के लिए कट-ऑफ भी जारी कर दी गई है. इसली डिटेल आप नीचे देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर के पदें के लिए कट-ऑफ लिस्ट
- जनलर कैटेगरी - 158.36
- ईडब्ल्यूएस - 154.80
- ओबीसी - 152.92
- एससी - 137.54
- एसटी - 131.03
- ओएच - 128.59
- एचएच - 96.45
- पीडब्ल्यूडी व अन्य - 72.79


जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के पदों के लिए कट-ऑफ लिस्ट
- ईडब्ल्यूएस - 169.35
- ओबीसी - 167.19
- एससी - 150.55
- एसटी - 150.32


अन्य पदों के लिए कट-ऑफ लिस्ट
- जनलर कैटेगरी - 114.27
- ईडब्ल्यूएस - 102.35
- ओबीसी - 114.27
- एससी - 89.08
- एसटी - 77.57
- ओएच - 70.69
- एचएच - 40.00
- वीएच - 40.00
- पीडब्ल्यूडी व अन्य - 40.00


बता दें कि सीजीएल टीयर 2 की परीक्षा 2 मार्च 2023 से 7 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएगी. इसके लिए जल्द ही आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इसके अलावा बता दें कि 8 मार्च 2023 तक टीयर 1 परीक्षा के मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे.