महज 11 साल की यह बच्ची हर महीने कमाती है 1 करोड़ रुपये, जानें किस चीज का करती हैं बिजनेस
Advertisement
trendingNow11690003

महज 11 साल की यह बच्ची हर महीने कमाती है 1 करोड़ रुपये, जानें किस चीज का करती हैं बिजनेस

Pixie Curtis: वो पिक्सी कर्टिस ही थीं, जिन्होंने आज से कई साल पहले फिजेट स्पिनर नाम के खिलौने को सबसे पहले मार्केट में उतारा था और आज वो इस खिलौने के बिजनेस की बदौलत ही करोड़ों कमाती हैं.

Trending Photos

महज 11 साल की यह बच्ची हर महीने कमाती है 1 करोड़ रुपये, जानें किस चीज का करती हैं बिजनेस

Pixie Curtis: आज तक शायद ही आपने कभी सुना हो कि किसी 11 साल की बच्ची ने अपने काम काज से रिटायरमेंट लिया हो और वो भी तब जब वह बच्ची हर महीने 1 करोड़ रुपये कमाती हो. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की एक 11 साल की बच्ची "पिक्सी कर्टिस" ने अपना करोड़ों का बिजनेज बीच में ही छोड़कर रिटायरनमेंट ले लिया है.

मर्सडीज में करती हैं सफर
बता दें कि पिक्सी कर्टिस ऑस्ट्रेलिया के मशहूर पब्लिक रिलेशन गुरु रॉक्सी जैसेंको की बेटी हैं. पिक्सी कर्टिस एक एंटरप्रेन्योर हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपना करोंड़ों का बिजनेस खड़ा लिया है. पिक्सी कर्टिस ने महज 11 साल की उम्र में इतनी कमाई कर ली है कि आज वो मर्सडीज कार से सफर करती हैं. उनके पास एक शानदार बंगला भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

इस चीज का करती हैं बिजनेस
दरअसल, पिक्सी ने बहुत कम उम्र में ही अपने पिता के बिजनेस में उनका हाथ बंटाना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने अपना खुद का ऑनलाइन टॉय स्टोर ओपन कर लिया. किस्मत ऐसी की वो काफी हिट भी हो गया. आपको शायद याद हो कि आज से कुछ साल पहले फिजेट स्पिनर नाम का एक खिलौना मार्केट में आया था, जो बच्चों को काफी पसंद भी आया था. बता दें इस स्पिनर को पिक्सी ने ही मार्केट में उतारा था और इस स्पिनर की बदौलत ही पिक्सी हर महीने एक करोड़ों में कमाई करती थीं. इसके अलावा बता दें कि पिक्सी सोशल मीडिया के जरिए भी काफी कमाई करती हैं. 

इस कारण लिया रिटायरमेंट
हालांकि, पिक्सी अब अपने बिजनेस से रिटायरमेंट ले चुकी हैं. वो अब अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहती हैं, जो बिजनेस करने के कारण बीच में ही छूट गई थी. पिक्सी की मां का कहना है कि बिजनेस करने के लिए पूरी उम्र पड़ी है, इसलिए पिक्सी को अभी अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए और अपना बचपन भी पूरी तरह से एंजॉय करना चाहिए.

Trending news