Trending Quiz: मटर और टमाटर के अलावा किस सब्जी के आखिर में 'टर' आता है?
Advertisement
trendingNow11953830

Trending Quiz: मटर और टमाटर के अलावा किस सब्जी के आखिर में 'टर' आता है?

General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

Trending Quiz: मटर और टमाटर के अलावा किस सब्जी के आखिर में 'टर' आता है?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि आखिर सिख धर्म में "खालसा" का कॉन्सेप्ट किसके द्वारा दिया गया था?
जवाब 1 - बता दें कि सिख धर्म में "खालसा" का कॉन्सेप्ट गुरु गोविंद सिंह (Guru Govind Singh) द्वारा दिया गया था. 

सवाल 2 - बताएं आखिर मुगल बादशाह 'अकबर' किस सिख गुरु से प्रभावित थे?
जवाब 2 - दरअसल, मुगल बादशाह अकबर सिख गुरु रामदास से काफी प्रभावित थे.  

सवाल 3 - वो कौन थे, जिन्हें आयरन मैन (Iron Man) के नाम से जाना जाता है?
जवाब 3 - बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को आयरन मैन (Iron Man) के नाम से जाना जाता है. 

सवाल 4 - बताएं आखिर अर्थशास्त्र किसके द्वारा लिखा गया था?
जवाब 4 - अर्थशास्त्र कौटिल्य के द्वारा लिखा गया था, जिन्हें दुनिया चाणक्य के नाम से भी जानती है.

सवाल 5 - क्या आप जानते हैं कि भारतीय संविधान में "प्रस्ताव की अवधारणा" (Concept of Preface) किसने दी थी?
जवाब 5 - दरअसल, भारतीय संविधान में प्रस्ताव की अवधारणा जवाहरलाल नेहरू ने दी थी. 

सवाल 6 - मटर और टमाटर के अलावा किस सब्जी के आखिर में 'टर' आता है?
जवाब 6 - दरअसल, वो सब्जी है 'कटर', जिसे आम भाषा में कटहल भी कहा जाता है.

Trending news