ICSE और दूसरे स्टेट बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद यानी 1 अगस्त से की जाएगी. साथ ही सभी विवि को 30 सितंबर तक एडमिशन प्रोसेस खत्म कराने के निर्देश दिए गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 2021-22 सत्र के लिए एकेडमिक कैलेंडर और एग्जाम के लिए गाइडलाइंस जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक सभी विश्वविद्यालयों को 31 अगस्त 2021 से पहले फाइनल ईयर और सेमेस्टर के एग्जाम करवाने होंगे. जबकि नया सत्र 1 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा.
जारी कैलेंडर के मुताबिक नए सत्र में एडमिशन की शुरुआत CBSE, ICSE और दूसरे स्टेट बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद यानी 1 अगस्त से की जाएगी. साथ ही सभी विवि को 30 सितंबर तक एडमिशन प्रोसेस खत्म कराने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि खाली सीटों को भरने के लिए 31 अक्टूबर तक की डेडलाइन दी गई है. इसके अलावा अगर किसी वजह से 12वीं के किसी बोर्ड का रिजल्ट देरी से आता है तो नया सेशन 18 अक्टूबर से किया जाएगा.
यूजीसी की एडमिशन को लेकर गाइडलाइंस
1. कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 अक्टूबर तक एडमिशन कैंसिल कराने वाले छात्रों से यूनिवर्सिटी कैंसिलेशन फीस नहीं ले सकेगी.
2. 31 दिसंबर तक एडमिशन कैंसिल कराने वाले छात्र से अधिकतम 1 हजार रुपए ही प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ली जाएगी.
3. सत्र ऑनलाइन चलेंगे या ऑफलाइन इसका फैसला यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालयों पर छोड़ दिया है.
आपको बता दें कि यूसीजी की तरफ से एकेडमिक कैलेंडर और गाइडलाइंस NICTE, NCTE, BCI, NMC, DCI, NIC, PCI और आयुष जैसी एजुकेशनल बॉडी से सलाह के बाद जारी की गई है. वहीं, अगर विवि में ऑफलाइन कक्षाएं लगेंगी तो कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखना होगा.
WATCH LIVE TV