UPSC CSE 2023: पोस्ट वाइज जारी हुई वैकेंसी डिटेल, 200 IPS तो सिर्फ इतने IFS की होगी भर्ती
Advertisement
trendingNow11596738

UPSC CSE 2023: पोस्ट वाइज जारी हुई वैकेंसी डिटेल, 200 IPS तो सिर्फ इतने IFS की होगी भर्ती

UPSC CSE 2023: यूपीएससी की तरफ से पिछले सात सालों के मुकाबले इस साल सबसे अधिक वैकेंसी निकाली गई है. इस साल कुल 1105 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

UPSC CSE 2023: पोस्ट वाइज जारी हुई वैकेंसी डिटेल, 200 IPS तो सिर्फ इतने IFS की होगी भर्ती

UPSC CSE 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा 2023 की पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल जारी कर दी गई है. पोस्ट वाइज जारी की गई वैकेंसी डिटेल के मुताबिक आयोग इस साल कुल 1105 पदों पर भर्तियां करेगा, जिसमें से 180 पद आईएएस (IAS) अधिकारियों के लिए रिजर्व है. वहीं, बात करें अन्य पदों की तो, आईपीएस (IPS) के पदों के लिए 200, आईएफएस (IFS) अधिकारी के पदों के लिए 37 पद रिजर्व किए गए हैं. इसके अलावा आईआरएस (IRS) के 109 पदों पर और आईआरएस आईटी (IRS IT) के 186 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. वहीं, अन्य पदों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

पिछले 7 वर्षों सबसे ज्यादा वैकेंसी इस साल
बता दें कि यूपीएससी की तरफ से पिछले सात सालों के मुकाबले इस साल सबसे अधिक वैकेंसी निकाली गई है. इस साल कुल 1105 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. वहीं अगर बात करें साल 2022 की, तो उस साल आयोग की तरफ से 1101 पदों पर नियुक्तियां की गई थी. इसके अलावा साल 2021 में 712 पदों पर, साल 2020 में 796 पदों पर, साल 2019 में 896 पदों पर नियुक्तियां हुई थीं. 

जानें कैसे अलॉट होंगे एग्जाम सेंटर
बता दें कि यूपीएससी ने कहा है कि सभी शहरों में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लिमिटेड है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें उसी हिसाब से एग्जान सेंटर आवंटित किया जाएगा. अगर किसी अभ्यर्थी ने आखिरी तारीख पर रजिस्ट्रेशन किया था, तो उसे उसी के अनुसार, परीक्षा केंद्र अलॉट किया जाएगा.

इस समय जारी होंगे प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड  
यूपीएससी की सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा के आयोजन के बाद यूपीएससी सीएसई मेंस परीक्षा 2023 की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. वहीं, प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 हफ्ते पहले जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से उसे डाउनलोड कर सकेंगे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news