World Hindi Day 2022: विश्व हिंदी दिवस आज, जानें इतिहास और रोचक बातें
Advertisement
trendingNow11066938

World Hindi Day 2022: विश्व हिंदी दिवस आज, जानें इतिहास और रोचक बातें

10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन के बाद से ही हर साल इस दिन को विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day 2022) के रूप में मनाया जाता है. 

World Hindi Day 2022: विश्व हिंदी दिवस आज, जानें इतिहास और रोचक बातें

नई दिल्ली: World Hindi Day 2022: 10 जनवरी हर साल दुनिया भर में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. मंदारिन, स्पैनिश, इंग्लिश के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा और 13 देशों में बोली जाने वाली भाषा हिंदी ही है. 10 जनवरी 1975 को नागपुर में दुनिया का पहला विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित हुआ था, तब से ही इसे विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसके पीछे हिंदी को इंटरनेशनल लैंग्वेज के रूप में स्थापित करने का उद्देश्य है. यहां जानें हिंदी से जुड़ीं कुछ खास बातें...

इस तरह पड़ा नाम
11वीं सदीं के दौरान भारत में फारसी भाषा बोलने वाले कुछ तुर्क शासकों ने हमला किया था, पंजाब में आक्रमण के दौरान सिंधु नदी के पास ही वे अपना डेरा जमाकर हमला कर रहे थे. उन्हें 'स' बोलने में परेशानी होती थी, 'स' को 'ह' बोलने के चक्कर में सिंधी भाषा को उन्होंने हिंदी बोलना शुरू कर दिया. इसी तरह हमारी मातृभाषा का नामकरण हुआ.

यह भी पढ़ेंः- UP Home Guard Recruitment 2022: होमगार्ड के 30000 पदों पर होंगी भर्तियां, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन

जैसे लिखते हैं वैसे ही पढ़ते भी हैं
हिंदी के बारे में एक खास बात है, यह बाकी यूरोपीय भाषाओं की तरह दाएं से बाएं की ओर तो लिखी जाती है, लेकिन उच्चारण उन भाषाओं से कहीं अलग और सरल है. हिंदी में जो लिखा होता है, वही पढ़ा भी जाता है, जबकि यूरोप की अन्य भाषाओं के साथ ऐसा नहीं होता. हिंदी की ग्रामर कठिन होने के साथ ही समझने में आसान भी है, हर संज्ञा के लिए लिंग होता है. 

इन देशों में भी बोली जाती है हिंदी
हिंदी भाषा भारत के अलावा नेपाल (Nepal), अमेरिका (America), मॉरिसस (Mauritius), त्रिनिनाद (Trinidad), न्यूजीलैंड (New Zealand), यूगांडा (Uganda), सिंगापुर (Singapore), फिजी (Fiji), दक्षिण अफ्रीका (South Africa), सूरीनाम (Suriname), यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom), जर्मनी (Germany) में भी बोली जाती है.

यह भी पढ़ेंः- UP Board Exam 2022: यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब तक होंगे 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम

WATCH LIVE TV

Trending news