खेसारी लाल यादव का गाना `भतार ब मउगा` ने उड़ाया गर्दा, देखकर आएगा मजा
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी (Bhojpuri) गायक के साथ एक मझे हुए अभिनेता भी हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम (Bhojpuri Song) `माल भेटाई मेला` से मिली. 2012 में आई अपनी पहली फिल्म `साजन चले ससुराल` से वो रातोंरात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए.
Patna: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी (Bhojpuri) गायक के साथ एक मझे हुए अभिनेता भी हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम (Bhojpuri Song) 'माल भेटाई मेला' से मिली. 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातोंरात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. खेसारी लाल यादव के कितने फैंस हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उनकी फिल्म 'दिलवाला' का गाना 'भतार ब मउगा' को अब तक 30 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
खेसारी लाल के इस गाने में उनके साथ अक्षरा सिंह (Akshara Singh) नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव बिहार के पारंपरिक लौंडा डांस को बेहतरीन तरीके से पेश करते हैं. इस गाने में भी वह इसी किरदार में नजर आ रहे हैं. खेसारी अपनी गायकी में ठेठ देहाती भाषा का इस्तेमाल कर दर्शकों के बीच छाए रहते हैं.
खेसारी लाल यादव एक बेहतरीन परफॉर्मर के साथ मल्टी टैलेंटेड भी हैं. एक्टिंग हो गाना हो या डांस खेसारी लाल हर फील्ड में माहिर हैं. यहां उनकी फिल्म दिलवाला का गाना 'भतार ब मउगा' है. यह गाना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. गाने में आपको खेसारी लाल यादव का अलग ही अवतार दिखेगा.
ये भी पढ़ें:- खेसारी लाल यादव नया गाना 'झुमका झूलनिया' रिलीज के साथ हुआ वायरल, मचा रहा गर्दा
ख़ेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का जबरदस्त परफार्मेंस
भोजपुरी फिल्म ‘दिलवाला’ का विडियो गीत 'भतार ब मउगा' खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह पर फिल्माया गया है. खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह ने इस गाने ने धमाल मचा दिया है. इस गीत में आवाज खेसारी लाल यादव ने दी, जबकि गाने का म्यूजिक अविनाश झा “घूंघरू जी” ने दिया है. गीत के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं. फिल्म के निर्माता गुड्डू जे. पाल और निर्देशक सतीश जैन हैं.