Rajasthan News: ठंड की वजह से अलवर का प्याज दिल्ली के साथ अन्य जगहों पर नहीं पहुंच पा रहा है. वाहनों की गति पर भी लगाम लग गई है.
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर शहर सहित जिले भर में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ठंड की वजह से लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए.
अलवर शहर सहित पूरे जिले को सफेद चादर ने अपने आगोश में ले लिया है. वाहनों की विजिबिलिटी केवल 100 से 50 मीटर के करीब रह गई है. अगर बात करें मनाली, रोहतांग कश्मीर और हिमाचल की वादियों की तो उससे ज्यादा सुंदर नजारा आज अरावली की वादियों में बसे अलवर का दिखाई पड़ रहा है.
प्याज व्यापारी सौरव कालरा ने बताया कि अलवर के प्याज से भरी गाड़ियां दिल्ली नहीं पहुंच पा रही हैं. इसके अलावा हरियाणा ,पंजाब, यूपी ,जम्मू कश्मीर भी प्याज नहीं जा पा रही है.
शहर के नंगली सर्किल पर कुछ लोग फास्ट फूड की दुकानों पर सर्दी का आनंद खाने-पीने के साथ ले रहे हैं. एक युवती एकता सिंह का कहना है कि अलवर के नाजारे को देखना चाहिए. इस मौसम का आनंद लेना चाहिए. अलवर की वादियां आज गुलजार हैं. इन पहाड़ों में बर्फ जैसा माहौल है. बाहर जाकर अन्य राज्यों में पैसा खर्च करने की बजाय अलवर को घूमे और यहां के पर्यटन का आनंद लें.
एक अन्य महिला मोना चौधरी ने बताया कि वह फास्ट फूड की दुकान पर ठंड में कॉफी का आनंद ले रही हैं. लोगों को आना चाहिए और इस मौसम की खूबसूरती को देखना चाहिए.
बता दें कि राजस्थान के लगभग सभी जिलों में सर्दी का सितम जारी है. आज सुबह कोहरे ने शहरों को ढककर रखा, जिसके चलते वाहनों को भी रोड पर चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग की मानें, तो अभी दो-तीन दिन घने कोहरे से राहत की उम्मीद कम है. हालांकि, तापमान में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सोमवार से दोबारा बीकानेर संभाग में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.