इस फिल्म की शूटिंग 8 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चल रही थी.
डायरेक्टर संजय सुहाना ने बताया कि करीब एक महीने चली शूटिंग में बस्ती जिले के बेहद खूबसूरत लोकेशंस को दर्शाया गया है. फिल्म का एक शेड्यूल पूरा करना काफी चैलेंजिंग था, क्योंकि खराब मौसम और ठंड के कारण काम में लगातार मुश्किलें आ रही थीं.
वहीं, फिल्म के हीरो प्रिंस ने फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए कहा कि 'इश्क हंसाए इश्क रुलाए' एक शानदार लव स्टोरी है, जिसे देखकर दर्शक कभी हसेंगे तो कभी भावुक हो जाएंगे.
प्रिंस इससे पहले एक भोजपुरी फिल्म में बतौर लीड काम कर चुके हैं, जिसका नाम 'हम बदला लेंगे' था.
प्रिंस ने बताया कि नई फिल्म में होली का एक स्पेशल सॉन्ग भी रखा गया है, जिसके बोल ऐसे हैं जो किसी की भी जुबान पर चढ़ सकते हैं.
फिलहाल फिल्म की एडिटिंग का काम शुरू हो चुका है और निर्माताओं की मानें तो 'इश्क हंसाए इश्क रुलाए' इस साल होली पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़