Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के चॉकलेटी बॉय  और सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और खूबसूरत अदाकारा शिल्पा पोखराल (Shilpa Pokhrel) की फिल्म  प्रेम गीत 2 (PREM GEET 2) का एक गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. इस गाने को आज हीं यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाने का वीडियो बेहद ही लुभावना लग रहा है. इस खूबसूरत गाने को खुशबू तिवारी ने गाया है. इस वीडियो की लोकेशन बेहद शानदार नजर आ रही है. यह गाना अभी कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है और इस गाने को 16 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING



भोजपुरी सुपरस्टार (Bhojpuri Superstar) प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और  नेपाली स्टार शिल्पा पोखरेल की फिल्म ‘प्रेम गीत 2’ (Prem Geet 2) के गाने  ‘मन करे चूम ले आसमां’ (Man Kare Choom Lin Aasmaan ) का ऑफिशियल ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 2 मिनट 56 सेकंड का यह गाना भोजपुरी फैंस को इतना पसंद आया कि देखते ही देखते यह गाना तेजी से वायरल हो गया. इस गाने में मनोरम वादियां मन मोह रही हैं. गाने में  शिल्पा पोखरेल(Shilpa Pokhrel) का रोमांटिक अंदाज  दर्शकों को खूब भा रहा है.


ये भी पढ़ें- पवन सिंह और चांदनी सिंह के गाने ने मचाई धूम, वीडियो देख फैंस के उड़े होश


फ़िल्म के गाने में प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल (Shilpa Pokhrel) की रोमांटिक कमेस्ट्री देखने को मिल रही है. ट्रिम दाढ़ी में प्रदीप का अलग सा हेयर स्टाइल लवर ब्वॉय वाला फील दे रहा है. वहीं शिल्पा इस फर्स्ट लुक में बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं. जिससे लगता है कि इस फ़िल्म में चिंटू और शिल्पा की जोड़ी और इनकी केमिस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर खूब धमाल मचाएगी.


बता दें कि फिल्म ‘प्रेम गीत 2’ (Preem Geet 2) को सोनू खत्री ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है. सोनू खत्री की बतौर निर्देशक यह तीसरी फ़िल्म है, इसके पहले उन्होंने फिल्म प्रेम गीत और जय शम्भू का निर्देशन कर चुके हैं. बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने फ़िल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ का निर्माण किया है. फ़िल्म के सह निर्माता बिनोद कुमार ठाकुर हैं. लेखक एबी मोहन, संगीतकार ओम झा हैं. इस फ़िल्म के गीत उमा लाल यादव ने लिखे हैं.


ये भी पढ़ें- निरहुआ का नेपाली एक्ट्रेस के साथ रोमांस, गाना तेजी से हो रहा वायरल, देखें वीडियो


एसोसिएट डायरेक्टर नवराज शर्मा, डीओपी हरि घलेलामा, फाइट मास्टर श्री श्रेष्ठा, कोरियोग्राफर कबिराज गहतराज, शिव बीके, रिक्की गुप्ता, बिबेक थापा, एडिटर बंदे प्रसाद हैं. प्रोडक्शन हेड गणेश सपकोटा, प्रोडक्शन डिज़ाइनर आरव खत्री, अर्जुन केसी हैं. प्रोडक्शन मैनेजर भरजन घरती मगर, मनोज गुप्ता हैं. पोस्ट प्रोडक्शन का काम  मोशन स्टूडियो और 3 स्टूडियो में हुआ है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू, शिल्पा पोखरेल, अमित शुक्ला, सीपी भट्ट, रोहित सिंह मटरू, सुधा झा, इंद्रासनी मिश्रा, रंजीत शर्मा, बबलू खान, अजय कुमार आदि है.