निरहुआ का नेपाली एक्ट्रेस के साथ रोमांस, गाना तेजी से हो रहा वायरल, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow1998888

निरहुआ का नेपाली एक्ट्रेस के साथ रोमांस, गाना तेजी से हो रहा वायरल, देखें वीडियो

भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' (Sher E Hindustan) का गाना 'प्रेम प्याला खाली बा' (Prem Pyala Khali Ba Bharjaye Da) इन दिनों  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को अब तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

'शेर-ए-हिंदुस्तान' का गाना 'प्रेम प्याला खाली बा' हो रहा वायरल.

Patna: भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' (Sher E Hindustan) का गाना 'प्रेम प्याला खाली बा' (Prem Pyala Khali Ba Bharjaye Da) इन दिनों  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को अब तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ (Nirahua) का जादू भोजपुरिया फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. निरहुआ की फिल्मों को उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं. उनकी चर्चित फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' का गाना इस समय जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ नेपाली एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

निरहुआ की फिल्म का गाना 'प्रेम प्याला खाली बा' (Prem Pyala Khali Ba Bharjaye Da) तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के साथ एक नेपाली एक्ट्रेस नीता धुंगना (Neeta Dhungana) डांस और रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं.

निरहुआ का गाना ‘प्रेम पियाला’को खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में निरहुआ और नीता की जोड़ी खूब जम रही है. रोमांटिक गाने में दोनों की कैमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. वैसे तो निरहुआ की जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ सबसे ज्यादा देखी जाती है, लेकिन दर्शक निरहुआ के साथ इस नेपाली एक्ट्रेस के साथ की जोड़ी को भी खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'मुअनी हो डाड के दरद से' छा गईल अरविंद अकेला कल्लू संग शिल्पी राज के धांसू रोमांस

भोजपुरी सिनेमा का जादू इस समय दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. भोजपुरी फिल्में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. इतना ही नहीं कमाई के मामले में भी ये बॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर दे रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग नेपाल की हसीन वादियों में की गई. इस गाने को अब तक 1,616,499 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने कम्पोज़ किया है.

Trending news