भोजपुरी फिल्म का गाना 'देखे खातिर तरसे ल यार' ( Dekhe Khatir Tarse Iyaar) है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. तीन मिनट 34 सेकंड लंबे इस गाने की शुरुआत चांदनी सिंह की अदाओं से होती है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी के सुपरस्टार से पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह न सिर्फ अच्छे सिंगर हैं, बल्कि जबरदस्त एक्टर भी हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandni Singh) के साथ उनका एक पुराना गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. ये भोजपुरी फिल्म का गाना 'देखे खातिर तरसे ल यार' ( Dekhe Khatir Tarse Iyaar) है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. तीन मिनट 34 सेकंड लंबे इस गाने की शुरुआत चांदनी सिंह की अदाओं से होती है. इसमें चांदनी बार महफिल में अपनी बोल्ड अदाओं से महफिल लूट रही हैं. गाने में चांदनी के एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं. इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यहां देखिए पूरी वीडियो...
फिल्म 'क्रैक फाइटर' का वीडियो सॉन्ग 'देखे खातिर तरसे ईयार' (Dekhe Khatir Tarse Iyaar) यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ देखा गया है. इस गाने को गाया है प्रियंका सिंह ने, जबकि लिरिक्स हैं जाहिद अख्तर की.
इधर पवन सिंह का नया रोमांटिक भोजपुरी सांग बहुत पसंद किया जा रहा है. इस सांग की पॉपुलैरिटी का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज होने के कुछ ही दिनों में इसे 1.5 करोड़ व्यूज प्राप्त हो चुके हैं. गाने के वीडियो पर व्यूज के बढ़ने का यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है.
वही पवन सिंह के इस भोजपुरी सांग का टाइटल है 'सरिया करिया लेले आइह बलमुआ नजरिया ना लागे' (Najariya Na Lage). वही इस सांग को पवन सिंह ने गाया है, प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है एवं प्रियांशु सिंह ने इसका संगीत दिया है। सांग के वीडियो को अभिनेता पवन सिंह तथा भोजपुरी सिनेमा जगत की खूबसूरत अभिनेत्री चांदनी सिंह पर फिल्माया गया है.
ये भी पढ़ें- निरहुआ का नेपाली एक्ट्रेस के साथ रोमांस, गाना तेजी से हो रहा वायरल, देखें वीडियो
इसके साथ ही इस सांग के वीडियो में दोनों की कैमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है. इस सांग में पवन सिंह और चांदनी सिंह ने शानदार डांस भी किया है. दोनों की जोड़ी को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं. ये भोजपुरी सांग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यू-ट्यूब पर सर्च में भी यह सांग बना हुआ है. पवन सिंह इस सांग के वीडियो को यू-ट्यूब पर 77,602,293 व्यूज प्राप्त हो चुके हैं.