Patna: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता और गायक रितेश पांडे और इंडस्ट्री की सबसे टॉप अभिनेत्री और हमेशा विवादों में घिरी रहनेवाली अक्षरा सिंह का एक भोजुपरी सॉन्ग 'जब सेज पे करोगे प्यार' एक बार फिर यूट्यूब पर आग लगा रहा है. 'जब सेज पे करोगे प्यार' एलबम का यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस गाने में रितेश पांडे और अक्षरा सिंह का दम देखने को मिल रहा हैं. दोनों के बीच की कैमिस्ट्री देख आप हैरान रह जाएंगे. इस गाने में रितेश पांडे और अक्षरा सिंह का दिलकश अंदाज आपके पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. ऊपर से गाने में अक्षरा सिंह की कातिलाना अदा आपको अंदर तक उबालकर रख देगी.


रितेश पांडे और अक्षरा सिंह का यह गाना  'जब सेज पे करोगे प्यार' इन दिनों सोशल मीडिया पर गरदा मचा रहा है. इस गाने को अबतक 1,498,249  लोगों ने देख लिया है. इसके साथ हीं इसको 30 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 


भोजपुरी गाना 'जब सेज पे करोगे प्यार' का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच छा गया है. गाने को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गाया है जो दर्शकों के लिए बोनस से कम नहीं है. इस गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं. जबकि इसका संगीत मधुकर आनंद ने दिया है.


ये भी पढ़ें- निरहुआ और आम्रपाली का भोजपुरी गाना 'बेटउवा तोहर गोर होई हो' देख फैंस ने कहा No.1


गाना  'जब सेज पे करोगे प्यार' को यशी फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गाना रिलीज के साथ हीं वायरल हो गया है, इस गाने को जमकर सर्च किया जा रहा है. 


बता दें कि रितेश पांडे के साथ अक्षरा सिंह के जितने भी गाने आए हैं गाने ने धमाल मचा दिया है. चाहे वो 'मजनुआ' हो या फिर  'काशी हिले पटना हिले' हो, इस जोड़ी ने रिलीज के साथ तहलका मचा दिया है.