निरहुआ और आम्रपाली का भोजपुरी गाना 'बेटउवा तोहर गोर होई हो' देख फैंस ने कहा No.1
Advertisement
trendingNow11080512

निरहुआ और आम्रपाली का भोजपुरी गाना 'बेटउवा तोहर गोर होई हो' देख फैंस ने कहा No.1

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे  की फिल्म 'बॉर्डर' के एक गाने ने एक बार फिर यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है. गाने में दोनों की शानदार केमेस्ट्री देख फैंस इस जोड़ी को भोजपुरी का नंबर 1 जोड़ी का खिताब दे रहे है.

गाना  'बेटउवा तोहर गोर होई हो' निरहुआ और आम्रपाली दुबे के बीच लाजवाब केमिस्ट्री

Patna: भोजपुरी सिनेमा की सबसे हॉट और रोमांटिक जोड़ियों में से एक दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे को पसंद करनेवालों भोजपुरी में करोड़ों की संख्या में दर्शक हैं. इन दोनों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए भोजपुरी के दर्शक बेताब रहते हैं.

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे  की फिल्म 'बॉर्डर' के एक गाने ने एक बार फिर यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है. इस गाने में दोनों की अदाएं देख दर्शकों को पसीने छुट जाएंगे. इस गाने के बोल 'बेटउवा तोहर गोर होई हो' को सुनकर आम्रपाली दुबे का चेहरा खिल जाता हैं. गाने में दोनों की शानदार केमेस्ट्री देख फैंस इस जोड़ी को भोजपुरी का नंबर 1 जोड़ी का खिताब दे रहे है.

उनकी इस अदा ने यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है. दिनेश लाल यादव और आम्रपाली की फिल्म का यह पुराना गाना भी तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. 'बेटउवा तोहर गोर होई हो' गाने को दर्शक यूट्यूब पर खूब सर्च कर रहे हैं. फैंस इस गाने पर खूब कमेंट्स कर रहे है. एक फैंस ने लिखा-पति पत्नी की जोड़ी को बड़े ही खूबसूरत तरीके से दर्शाया है, तो एक फैंस ने लिखा है खूबसूरत जोड़ी का लवली सॉन्ग. 

इस गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के बीच की केमिस्ट्री बेहतरीन नजर आ रही है. यह एक रोमांटिक गाना है, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली दोनों खुलकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- देशभक्ति के रंग में डुबाने आ गया पवन सिंह का जबरदस्त हिट गाना 'कश्मीर हमर जान'

'बॉर्डर' के इस गाने 'बेटउवा तोहर गोर होई हो' को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस गाने को 18,838,062 से ज्यादा व्यूज मिले हैं, वहीं इस गाने के वीडियो को 51K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. इस गाने में आवाज दिनेश लाल यादव और कल्पना की है. इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है. फिल्म 'बॉर्डर' के निर्माता प्रवेश लाल यादव हैं, जबकि इस फिल्म का निर्देशन संतोष मिश्रा ने किया है.

Trending news