साल 2023 की सबसे खूबसूरत फिल्मों की बात हो तो आपके जहन में कौन सी फिल्म आती है? जी हां, '12वीं फेल'. अब विक्रांत मैसी और मेधा शंकर की फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा रिकॉर्ड जो पिछले दो दशकों से कोई नहीं बना पाया था. न सलमान खान, न शाहरुख खान और न ही अमिताभ बच्चन. ये कमाल कर दिखाया है विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' ने. तो चलिए बताते हैं '12वीं फेल' का ये नया रिकॉर्ड.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले ये जान लीजिए कि '12वीं फेल' पिछले साल 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी. 20 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. इस फिल्म को थिएटर्स में 25 हफ्तों से ज्यादा हो गए हैं. मतलब ये कि फिल्म ने सिल्वर जुबली का रिकॉर्ड कायम किया है.


23 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड
'12वीं फेल' ने रिकॉर्ड बना लिया है. पिछले 23 सालों में जो कोई नहीं कर पाया, वो विक्रांत मैसी की फिल्म ने कर दिखाया है. जी हां, इस फिल्म ने सिल्वर जुबली बना दी है बॉक्स ऑफिस पर. शानदार स्क्रिप्ट, इमोशंस, सच्ची कहानी और डायरेक्शन का ही कमाल है कि दर्शक 25 हफ्ते बाद भी '12वीं फेल' को पसंद कर रहे हैं.



'गदर' के बाद '12वीं फेल' का कमाल
'12वीं फेल' से पहले बॉक्स ऑफिस पर जुबली बनाने वाली फिल्म सनी देओल की 'गदर एक प्रेम कथा' थी जिसने लोगों का ऐसा दिल जीता था कि थिएटर के बाहर दर्शकों की लाइन लग गई थी. अब 23 साल बाद ये जादू चला है कि दर्शकों को 25 हफ्ते बाद भी '12वीं फेल' खूब पसंद आ रही है. चलिए बताते हैं वो पच्चीस फिल्में कौन सी हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर ये मुकाम हासिल किया था.


डिलीवरी के 3 दिन बाद विक्रांत मैसी की पत्नी हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज, बेबी के साथ शीतल ठाकुर की सामने आईं तस्वीरें


 


23 सालों में शाहरुख-सलमान जो न कर पाए वो विक्रांत ने कर दिखाया
यकीनन विक्रांत मैसी जबरदस्त एक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से एक कमाल के प्रोजेक्ट किए हैं. टीवी से ओटीटी और फिल्मों तक का सफर तय किया है. इस बार एक्टिंग ही नहीं नंबर गेम के मामले में भी विक्रांत ने कमाल कर दिया है. पिछले 23 सालों में सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान की कोई फिल्म थिएटर में 25 हफ्तों तक नहीं टिकी. मगर '12वीं फेल' ने जुबली वाली फिल्म बन चुकी है.


वो 25 फिल्में जिन्होंने 25 हफ्ते तक किया बॉक्स ऑफिस पर राज


  1. साल 2001 में गदर

  2. साल 2000 में मोहब्बतें

  3. साल 2000 में कहो न प्यार है

  4. साल 1998 में दिल से

  5. साल 1996 में राज हिंदुस्तानी

  6. साल 1995 में सबसे बड़ा खिलाड़ी

  7. साल 1995 में करण अर्जुन

  8. साल 1994 में मोहरा

  9. साल 1989 में मैंने प्यार किया

  10. साल 1986 में कर्मा

  11. साल 1986 में नगिना

  12. साल 1983 में हीरो

  13. साल 1981 में लवारिस

  14. साल 1978 में त्रिशुल

  15. साल 1978 में डॉन

  16. साल 1977 में अमर अकबर एंथॉनी

  17. साल 1995 में दीवार

  18. साल 1973 में बॉबी

  19. साल 1991 में कटी पतंग

  20. साल 1971 में आनंद

  21. साल 1969 में आराधना

  22. साल 1964 में संगम

  23. साल 1949 में बरसात

  24. साल 1943 में किस्मत

  25. साल 1913 में राजा हरिश्चंद्र


12th Fail Box Office Collection
'12वीं फेल' ने ओपनिंग तो 1.1 करोड़ रुपये से की थी. मगर वीकेंड तक इसकी कमाई में उछाल आया. sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने अब तक इंडिया में 66.55 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया है.