Advertisement
trendingPhotos2104020
photoDetails1hindi

डिलीवरी के 3 दिन बाद विक्रांत मैसी की पत्नी हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज, बेबी के साथ शीतल ठाकुर की सामने आईं तस्वीरें

Vikrant Massey Sheetal Thakur Baby: विक्रांत मैसी हाल में ही पिता बने हैं. उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया है. अब डिलीवरी के तीन दिन बाद वह नवजात बच्चे को लेकर घर निकल आ गए हैं. हॉस्पिटल से शीतल ठाकुर के डिस्चार्ज होने के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं. जहां नए नए पापा विक्रांत की खुशी साफ साफ झलक रही है.

शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया

1/6
शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया

विक्रांत मैसी हाल में ही पिता बने हैं. उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया है. अब डिलीवरी के तीन दिन बाद वह नवजात बच्चे को लेकर घर निकल आ गए हैं. हॉस्पिटल से शीतल ठाकुर के डिस्चार्ज होने के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं. जहां नए नए पापा विक्रांत की खुशी साफ साफ झलक रही है.

7 फरवरी 2024

2/6
7 फरवरी 2024

7 फरवरी 2024 विक्रांत मैसी की जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है. इस दिन उनकी जिंदगी में उनका लाडला राजकुमार आया. जी हां, विक्रांत मैसी पिछले हफ्ते पिता बने थे. उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया था.

शीतल ठाकुर बेटे को लेकर घर आ गई हैं

3/6
 शीतल ठाकुर बेटे को लेकर घर आ गई हैं

अब डिलीवरी के तीन दिन बाद शीतल ठाकुर बेटे को लेकर घर आ गई हैं. जब वह अस्पताल से निकले तो पपाराजी ने उन्हें कैप्चर किया. जहां शीतल ठाकुर और नन्हा बेटा गाड़ी की पीछे वाली सीट पर बैठे थे.

पपाराजी से रिक्वेस्ट

4/6
पपाराजी से रिक्वेस्ट

विक्रांत मैसी पपाराजी से रिक्वेस्ट करते हैं कि बेबी की तस्वीरें न लें. उन्होंने गाड़ी के शीशे भी कवर किए हुए थे. इस बीच शीतल और बेटे का चेहरा तो नहीं दिखा.

पैप्स का शुक्रिया

5/6
पैप्स का शुक्रिया

विक्रांत मैसी ने इस दौरान पैप्स का शुक्रिया अदा किया. तस्वीरों में देख उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. वह बेबी के साथ अस्पताल से रवाना हो चुके हैं.

पहला बच्चा

6/6
पहला बच्चा

मालूम हो, शीतल ठाकुर संग विक्रांत मैसी ने साल 2022 में शादी की थी. दोनों का ये पहला बच्चा है. फिलहाल बच्चे के नाम व अन्य चीजों से कपल ने पर्दा नहीं उठाया है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़