BOX OFFICE पर दूसरे दिन कंगना का कहर, `मणिकर्णिका` ने बटोरे इतने करोड़
लोगों को कंगना की एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है और यही वजह है कि फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' गणतंत्र दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म के जरिए कंगना ने फैन्स को गणतंत्र दिवस पर जबरदस्त तोहफा दिया है. लोगों को कंगना की एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है और यही वजह है कि फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने दूसरे दिन अपने ओपनिंग डे से डबल कमाई करने में सफलता हासिल की है.
बता दें, अब तक रानी लक्ष्मीबाई की कहानी जहां छोटे पर्दे पर ही मशहूर थी, उसे कंगना ने बड़े पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से उतारा है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार ने कंगना की 'मणिकर्णिका' ने जहां पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की थी, वहीं दूसरे दिन इसकी झोली में कुल 18.10 करोड़ रुपये गिरे हैं. इस हिसाब से 'मणिकर्णिका' दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 26.85 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, जिशु सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डैनी और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिकाओं में हैं.
राधा कृष्ण, जगरलामुडी और कंगना रनौत के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज की गई है. देश की आजादी की लड़ाई में 'झांसी की रानी' का नाम सबसे पहले लिया जाता है. कहते हैं उनकी आंखों से क्रांति और यलगार की आग बरसती नजर आती थी और फिल्म में वही क्रांति और यलगार की आग कंगना के आंखों में भी नजर आती है. फिल्म में कंगना का अभिनय और निर्देशन दोनों ही जबरदस्त है.