बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर चोरी का मामला सामने आया. जहां चोर हीरे का हार और हजारों रुपये लेकर फुर्र हो गया. हालांकि एक्ट्रेस के मुंबई खार स्थित आवास में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का पहचान 37 वर्षीय समीर अंसारी के रूप में हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई पुलिस ने बताया कि पेंटर समीर अंसारी (37) को पूनम ढिल्लों के खार स्थित घर से हीरे का हार, 35,000 रुपये नकद और अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पेंटिंग के काम के लिए आए अंसारी ने खुली अलमारी से कीमती सामान चुराया और पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.


पूनम ढिल्लों के घर चोरी
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी को 6 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि अभिनेत्री मुख्य रूप से जुहू में रहती हैं. जबकि उनका बेटा अनमोल खार में स्थित घर में रहता है. यहां पर पूनम ढिल्लों कभी-कभी रुकती थी.


पुलिस के सामने कबूल किया जुर्म
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अंसारी फ्लैट की पेंटिंग करने के लिए 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच अभिनेत्री के घर ही पर था. इस दौरान, उसने कीमती सामान चुराने के लिए खुली अलमारी का फायदा उठाया. अंसारी ने एक खुली अलमारी देखी और मौके का फायदा उठाकर चोरी कर ली. आरोपी ने चोरी किए गए कुछ पैसों से पार्टी भी की। आरोपी अंसारी को पुलिस ने बुलाया और जब पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया.


1 घंटा 40 मिनट की हॉरर-सस्पेंस फिल्म, गूंगी-बहरी लड़की की हैरान कर देगी कहानी, इसके आगे 'बदला'-'दृश्यम' भी फेल


 


एक्ट्रेस का करियर
पूनम ढिल्लों ने अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. पूनम ढिल्लों ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में की. वह 1980 के दशक में चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं. पूनम ढिल्लों ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म त्रिशूल से की थी, जिसमें उनका छोटा सा रोल था. हालांकि, उनकी पहली बड़ी फिल्म नूरी थी. उनकी यह फिल्म हिट रही और उनकी पहचान बनी.


एजेंसी: इनपुट


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.