Aamir Khan के साथ Lagaan में ग्रेसी नहीं ये बड़ी एक्ट्रेस करती रोमांस, इस वजह से ठुकराया ऑफर
topStories1hindi1618725

Aamir Khan के साथ Lagaan में ग्रेसी नहीं ये बड़ी एक्ट्रेस करती रोमांस, इस वजह से ठुकराया ऑफर

Lagaan: सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लगान' (Lagaan) साल 2001 में रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) ने लीड रोल निभाया है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) इस फिल्म में ग्रेसी को नहीं बल्कि बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे. 

 

Aamir Khan के साथ Lagaan में ग्रेसी नहीं ये बड़ी एक्ट्रेस करती रोमांस, इस वजह से ठुकराया ऑफर

Aamir Khan Lagaan Actress: साल 2001 की ब्लॉकबस्टर मूवी 'लगान' (Lagaan) में आमिर खान (Aamir Khan)और ग्रेसी सिंह की जोड़ी को लोगों ने बेहद पसंद किया था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में गौरी के रोल के लिए आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) की पहली पसंद ग्रेसी नहीं थीं बल्कि रानी मुखर्जी थीं. लेकिन इस फिल्म के ऑफर को रानी ने ठुकरा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लगान' में आशुतोष 'गौरी' के किरदार के लिए रानी मुखर्जी को लेना चाहते थे. लेकिन उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई और रानी ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद डायरेक्टर ने ग्रेसी सिंह को फिल्म के लिए चुना. 
 
ऑस्कर में पहुंची थी फिल्म


लाइव टीवी

Trending news