10 साल पहले ऐसा दिखता था ये एक्टर, आज वेब सीरीज में फुल फॉर्म में आता है नजर
बीते महीने, अमित अपने प्रोजेक्ट के लिए मनाली में काफी कठिन ट्रेनिंग करते देखे गए थे. पुश-अप्स से लेकर पुल-अप्स तक अमित मनाली में अपने वर्कआउट में व्यस्त थे, जहां वह शो की शूटिंग कर रहे थे.
नई दिल्ली: अभिनेता अमित साध ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जोकि 10 साल पुरानी है. तस्वीर में वह एक बिजी लेन में खड़े दिखाई दे रहे हैं और वह इस दौरान सफेट शर्ट पहनकर कैमरा की ओर देखते नजर आ रहे हैं.
अमित साध ने लिखा, '2010 की यह तस्वीर. एक दशक के लिए काफी शुक्रिया और काफी कुछ अभी भी आभारपूर्वक किया जाना शेष.'
बीते महीने, अमित अपने प्रोजेक्ट के लिए मनाली में काफी कठिन ट्रेनिंग करते देखे गए थे. पुश-अप्स से लेकर पुल-अप्स तक अमित मनाली में अपने वर्कआउट में व्यस्त थे, जहां वह शो की शूटिंग कर रहे थे.
विशाल मंगलोरक द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अमृता पुरी भी भूमिका निभा रही हैं