Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब जासूस बनकर लोगों के राज खोलने वाले हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड जासूसी थ्रिलर फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) अब रिलीज के लिए तैयार है और जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान एक वीडियो के जरिए किया है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस ट्वीट में बताया है कि फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. देश में कोविड महामारी की दूसरी लहर के कारण फिल्म की रिलीज अप्रैल 2021 से 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई थी. देखिए ये वीडियो...
Mission: To Entertain you on the BIG SCREEN
Date: August 19, 2021
Announcing the arrival of #BellBottom! #BellBottomInCinemasAug19@vashubhagnani @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain pic.twitter.com/4z9jCdmJj3— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 30, 2021
अक्षय ने ट्विटर पर फिल्म की पूरी कास्ट के साथ खबर साझा की. अक्षय ने कहा, 'मिशन: बिग स्क्रीन पर आपका मनोरंजन करने के लिए तारीख 19 अगस्त, 2021 को आ रही है #BellBottom. वशु भगनानी, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, रंजीत तिवारी, जैकी भगनानी, हनी भगनानी, मोनिषा दवानी, मधु भोजवानी, निखिल अडवानी, एम्मे एंटरटेन'
'बेल बॉटम' 1980 के दशक पर बनी एक जासूसी थ्रिलर है. फिल्म को बड़े पैमाने पर स्कॉटलैंड के ग्लासगो में लॉकडाउन के बीच शूट किया गया है. रंजीत एम. तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता भूपति और हुमा कुरैशी भी हैं.
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 15 : शो में होगी 'तारक मेहता...' की पुरानी सोनू की एंट्री! जानिए पूरी खबर
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें