Akshay Kumar का समय काफी खराब चल रहा है क्योंकि उनकी पिछली कई फिल्में चल नहीं रही हैं. फ्लॉप मूवीज के बीच 'खिलाड़ी कुमार' ने एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस अमाइरा दस्तूर (Amyra Dastur) हैं. बी प्राक (B Praak) के 'क्या लोगे तुम' (Kya Loge Tum) गाने का वीडियो क्या आपने देखा?
Trending Photos
Kya Loge Tum B Praak Latest Song Video: पिछले कई दशकों से बॉलीवुड में काम कर रहे, इंडस्ट्री के सबसे फिट और एक्टिव एक्टर हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar). कई बड़ी हिट्स देने वाले इस कलाकार के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि आजकल उनका समय खराब चल रहा है क्योंकि एक्टर ने लगातार फ्लॉप फिल्में दी हैं. फ्लॉप होती फिल्मों के बीच एक्टर का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अक्षय कुमार ने पंजाबी सिंगर 'बी प्राक' (B Praak) के साथ फिर से कोलैबोरेट किया है और गाने में एक्टर के अपोजिट एक्ट्रेस अमाइरा दस्तूर (Amyra Dastur) हैं. अक्षय कुमार के नए सिंगल, 'क्या लोगे तुम' (Kya Loge Tum) का म्यूजिक वीडियो आपने अभी तक देखा या नहीं...
फिल्में नहीं चल रहीं तो Akshay Kumar ने बनाया म्यूजिक वीडियो!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार का एक नया म्यूजिक वीडियो 15 मई, 2023 की शाम को रिलीज किया गया है. उनके पुरानी म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' (Filhal) और 'फिलहाल 2' (Filhal 2) की तरह 'क्या लोगे तुम' भी एक हार्टब्रेक सॉन्ग है जिसमें अक्षय कुमार के किरदार को उनकी खूबसूरत बीवी (अमाइरा दस्तूर) से धोखा मिलता है; वो उनपर चीट कर रही होती हैं.
अक्षय कुमार ने B Praak के साथ रिलीज किया नया गाना!
इस गाने का वीडियो आप यहां देख सकते हैं. बता दें कि अक्षय कुमार और अमाइरा दस्तूर को फीचर करने वाला ये गाना 'बी प्राक' (B Praak) के डेब्यू एल्बम 'जोहराजबीन' (Zohrajabeen) का पहला सिंगल है. इस गाने के लिरिक्स 'जानी' (Jaani) ने लिखे हैं और इसे कम्पोज भी जानी ने ही किया है, इसका म्यूजिक बी प्राक ने दिया है और इसके सिंगर भी वही हैं.
इस म्युजिक वीडियो को अरविंदर खैरा (Arvindr Khaira) ने डायरेक्ट किया है और रिलीज के कुछ ही घंटों में ये म्यूजिक वीडियो म्यूजिक में नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं.