अली फजल (Ali Fazal) की मां का निधन 17 जून, 2020 की सुबह लखनऊ में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के तुरंत बाद हो गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों सिनेमा जगत से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं. यह दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज सुबह मशहूर अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) का मां का निधन हो गया है. वह लखनऊ में थीं और स्वास्थ्य खराब होने के बाद आज यानी बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया है. अली फजल के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई.
इस जारी बयान में कहा गया है, 'यह बहुत दुख के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि अली फजल की माता का निधन 17 जून, 2020 की सुबह लखनऊ में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के तुरंत बाद हो गया था. उसका निधन अचानक हो गया था और हम उसकी शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.'
इसके आगे बयान में यह भी कहा गया, 'अली इस दुख के समय में अपने प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं. इस व्यक्तिगत नुकसान के लिए भी मौन की आवश्यकता होती है. वह इस बिंदु पर अपने प्रशंसकों से गोपनियता का अनुरोध करते हैं.'
आपको बता दें कि अली फजल इस 15 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा से शादी करने जा रहे थे. लेकिन अचानक कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया. जिसके बाद उन्होंने महामारी खत्म होने तक के लिए इस शादी को टाल दिया.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें