रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ-साथ अब दोनों के परिवारों के बीच भी रिश्ते काफी अच्छे हो चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. दोनों सेलेब्रिटी खुलकर अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं और दोनों ही एक दूसरे के पारिवारिक इवेंट्स का हिस्सा बनते रहे हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ-साथ अब दोनों के परिवारों के बीच भी रिश्ते काफी अच्छे हो चुके हैं.
कपूर परिवार के साथ रही हैं आलिया
जब तक ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की तबीयत खराब थी तब तक नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने पिता का हाथ थामे रखा. लेकिन इस पूरे वक्त आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी अप्रत्यक्ष रूप से पूरे वक्त कपूर परिवार के साथ थीं. कपूर परिवार को इंडस्ट्री का सबसे दिग्गज परिवार माना जाता है. ऐसे में यदि आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर की शादी होती है तो इसमें पूरी फिल्म इंडस्ट्री शरीक होगी.
गर्मजोशी से मिले आलिया-नीतू
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के रिश्ते जहां रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ काफी करीबी हैं वहीं आलिया जब भी रणबीर कपूर की मां से मिलती हैं तो दोनों के बीच केमिस्ट्री देखने लायक होती है. हाल ही में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की मुलाकात हुई. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने देखते ही आलिया भट्ट को सीने से लगा लिया और दोनो के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी.
ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आएंगे आलिया-रणबीर
बता दें कि पहले कोविड के चलते और फिर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का दुनिया से विदा हो जाना आलिया-रणबीर की शादी में हो रही देरी का कारण माना जा रहा है. लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ नजर आएंगे. साथ में दोनों की ये पहली फिल्म होगी.
ये भी पढ़ें: इन पोस्ट में पत्नी ने हनी सिंह का पूरा चिट्ठा खोलकर रख दिया, सुनाई पति के अत्याचार की पूरी कहानी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें