घर पहुंचे अल्लू अर्जुन, गिरफ्तारी और रिहाई पर तोड़ी चुप्पी; बोले- `ये बेहद दुखद है...`
Allu Arjun: शुक्रवार को गिरफ्तारी और एक रात चिक्कडपल्ली सेंट्रल जेल में बिताने के बाद अल्लू अर्जुन को रिहा कर दिया गया है. हाल ही में इसको लेकर एक्टर ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा...
Allu Arjun React On His Arrest And Bail: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार, 13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद अब उनको एक लोकल कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया था, जिसके बाद उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया. बाद में, उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी. हालांकि, बावजूद इसके उनको एक रात जेल में बितानी पड़ी.
इसके बाद सुपरस्टार को शनिवार, 14 दिसंबर की सुबह जेल से रिहा कर दिया गया, जिसके बाद उनके फैंस ने चैन की सांस ली. जेल से रिहाई के बार सुपरस्टार काली गाड़ी में सवार अपने बनजारा हिल्स स्थित घर पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा के बीच गाड़ी से उतरकर हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन किया और अपने तमाम फैंस को धन्यवाद दिया. घटना पर पहली बार बोलते हुए अल्लू अर्जुन ने इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, 'ये घटना बेहद दुखद है. मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं'.
रिहाई के बाद क्या होले अल्लू अर्जुन?
साथ ही उन्होंने आगे कहा, 'मैं परिवार की हर तरह से मदद करूंगा. मैं सभी का धन्यवाद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि ऐसा किसी के साथ न हो. कानून पर मेरा विश्वास है और मैं हमेशा फैंस के प्यार का आभारी रहूंगा'. अल्लू अर्जुन ने शुक्रवार की रात चिक्कडपल्ली सेंट्रल जेल में बिताई, क्योंकि गिरफ्तारी के बाद जमानत की प्रक्रिया पूरी होने में देरी हुई. हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट ने पहले ही उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन प्रशासनिक दिक्कतों और जेल अधीक्षक के गैरमौजूदगी के चलते उनकी रिहाई टल गई.
न्यायिक हिरासत में भेजे गए थे अल्लू
बता दें, अल्लू अर्जुन की ये फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिससे एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां लाखों की संख्या में फैंस पहुंचे थे. इसी बीच अल्लू अर्जुन भी वहां मौजूद थे, जिनको देखने के चक्कर में वहां भगदड़ का माहौल बन गया और इसी बीच एक 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई और उसका 8 साल का बेटा घायल हो गया था. इसी मामले में पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.