'ज्यादा अंग्रेजी लिख दी..' विक्रांत मैसी ने अपने 'रिटायरमेंट' पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लिया ये फैसला?
Advertisement
trendingNow12557481

'ज्यादा अंग्रेजी लिख दी..' विक्रांत मैसी ने अपने 'रिटायरमेंट' पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लिया ये फैसला?

Vikrant Massey: पिछले महीने विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज हुई थी, जिसको काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को खुद पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के लोगों के साथ बैठकर देखा था. इसी बीच विक्रांत के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने सबको हैरान कर दिया था, जिसमें उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. 

Vikrant Massey On His Retirement

Vikrant Massey On His Retirement: टीवी की दुनिया से लेकर फिल्मी दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी पिछले महीने से अपने 'रिटायरमेंट' पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले महीने 15 नवंबर को उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी की घटना पर आधारित इस फिल्म को पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट के साथ बैठकर देखा था और फिल्म की काफी तारीफ भी की थी. 

इसी बीच विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया था, जिसमें उन्होंने 2025 में एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही थी. जिसे उनके फैंस ने एक्टिंग से 'रिटायरमेंट' समझ लिया. हाल ही में उन्होंने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में इस गलतफहमी पर बात करते हुए अपनी सफाई दी और बताया कि वो बस कुछ समय से लिए अपने काम से ब्रेक ले रहे हैं. रिटायर नहीं हो रहे. वे कुछ बस अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं, जिसके बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली. 

फिल्मफेयर अवॉर्ड लेना चाहते थे विक्रांत 

टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा, 'मैंने सोचा नहीं था कि जीवन में ये सब होगा. '12वीं फेल' कर ली और मेरे काम को इतना सराहा गया. मेरा सपना था कि मुझे फिल्मफेयर मिले और वो भी मिल गया'. उन्होंने बताया कि एक मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आने के बाद उन्हें जो पहचान मिली, इसके लिए वे बहुत आभारी हैं. विक्रांत ने कहा, 'प्रधानमंत्री से मिलना और उनकी कैबिनेट को मेरी फिल्म देखना, ये मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है'. विक्रांत ने अपने करियर की चुनौतियों पर भी खुलकर बात की. 

जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी जेल में बितानी पड़ी रात; फैंस के लिए आई गुड न्यूज

'रिटायरमेंट' पोस्ट पर की बात 

उन्होंने बताया, 'शारीरिक तौर से मैं थक गया हूं. कई प्रोजेक्ट्स के साथ काम करते हुए मैं भावनात्मक और रचनात्मक रूप से भी थक चुका हूं'. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने "क्रिएटिव सैचुरेशन" महसूस किया है, जिससे उन्हें ब्रेक लेने का ख्याल आया. विक्रांत ने बताया कि उनकी सोशल मीडिया पोस्ट अंग्रेजी में होने के चलते शायद लोगों को गलतफहमी हो गई. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैंने ज्यादा अंग्रेजी लिख दी, इसलिए लोग समझ नहीं पाए. जब प्रधानमंत्री मेरी फिल्म देखने वाले थे, तो मैंने सोचा कि इससे बेहतर समय कुछ नहीं हो सकता'.

2025 में आने वाली फिल्म 

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन जब क्रिएटिविटी कम हो जाए तो खुद को रीसेट करना जरूरी है. मैं बस वही कर रहा हूं'. हाल के सालों में विक्रांत की फिल्मों जैसे '12th फेल', 'द साबरमती रिपोर्ट', 'कार्गो' और 'ए डेथ इन द गंज' ने बड़ी सफलता हासिल की. टीवी शो 'बालिका वधू' और वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में उनकी यादगार भूमिकाएं आज भी फैंस के दिलों में बसी हैं. 2025 में उनकी एक और फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' रिलीज होने वाली है और उनके फैंस उनकी अदाकारी के दीवाने हैं और खूब सराहना भी करते हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Trending news