Despatch Review: जे डे और जिग्ना वोरा को जानते हैं तो ठीक, वरना गई सर के ऊपर से मनोज बाजपेयी की फिल्म
Advertisement
trendingNow12557417

Despatch Review: जे डे और जिग्ना वोरा को जानते हैं तो ठीक, वरना गई सर के ऊपर से मनोज बाजपेयी की फिल्म

Despatch Review: हाल ही में मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘डिस्पैच’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले एक नजर इसके रिव्यू पर डाल लीजिए. 

Despatch Review

निर्देशक: कनु बहल
स्टार कास्ट: मनोज बाजपेयी, शहाना गोस्वामी, अर्चिता अग्रवाल, री सेन, आनंद अलकुन्टे आदि
कहां देख सकते हैं: Zee5 पर 
स्टार रेटिंग: 2.5

Despatch Review: इस हफ़्ते कोई आदि मूवी थिएटर में रिलीज़ नहीं हो रही, ऐसे में OTT पर सबकी नज़र मनोज वाजपेयी की मूवी ‘डिस्पैच’ पर है, जो Zee5 पर रिलीज़ हुई है. क्राइम की दुनियाँ में रुचि रखने वाले लोग मुंबई के उस मशहूर क्राइम रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे यानी जे डे को ज़रूर जानते हैं जिसकी एक फ़ोन कॉल पर छोटा राजन और छोटा शकील जैसे गैंगेस्टर्स रहते थे. जे डे की दिन दहाड़े हत्या ने उसको मारने के बाद और ज़्यादा मशहूर कर दिया था. उससे भी ज़्यादा उसकी हत्या के इल्ज़ाम में एक दूसरे अख़बार की क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा और छोटा राजन के शूटर्स की गिरफ़्तारी ने. जिग्ना के बरी होने के बाद उसकी इस कहानी पर वेब सीरीज़ बनी ‘स्कूप’, हालाँकि डायरेक्टर कनु बहल ने ऐलान नहीं किया लेकिन ज़ी5 पर इस हफ़्ते रिलीज़ हुई मूवी ‘डिस्पैच’ की कहानी शर्तिया जे डे की ही है. 

सबसे पहले तो मूवी का नाम ही इस तरफ़ इशारा करता है, जे डे ने जिस पहले अख़बार से फ्रीलान्स पत्रकारिता की शुरुआत की थी, उसका नाम था ‘आफ्टरनून डिस्पैच एंड कोरियर’. इस मूवी में भी कहानी एक क्राइम इन्वेस्टीगेशन रिपोर्टर जॉय बाग (मनोज बाजपेयी) की है, जो ‘डिस्पैच’ नाम के अख़बार में काम करता है. कहानी 2012 की है, जब प्रिंट के पत्रकारों पर डिजिटल के लिए पहले स्टोरी फाइल करने का दबाव पड़ा था, जॉय पर भी पड़ता है.

कैसी है मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘डिस्पैच’?

इधर उसका अख़बार कोई नया मालिक ख़रीदने वाला है, दवाब में जॉय कुछ दिन फ्रंट पेज पर छाए रखने के लिए एक स्टोरी की तलाश में जुटता है. स्टोरी मिलती है एक करेंसी स्मगलर की दिनदहाड़े हत्या की इन्वेस्टीगेशन में. पुलिस, अंडरवर्ल्ड के इन्फॉर्मर्स और अपने पुराने रिपोर्टर्स के सहारे जॉय को बड़े रीयलिस्टिक ढंग से इन्वेस्टीगेशन करते दिखाया गया है. लेकिन जब वो तार जोड़ने बैठता है तो इसमें 2जी, हवाला, आईपीएल, डी गैंग सब जुड़ते चले जाते हैं. जे डे की हत्या के बाद भी ये दावा किया गया था कि वो किसी बड़े घोटाले पर काम कर रहा था. 

बेल मिलने के बाद भी जेल में ही कटेगी अल्लू अर्जुन की आज की रात, क्यों 'पुष्पा' को रिहा होने में लग रहा समय?

मूवी में भी कहानी उसी तरह आगे बढ़ती है, लगता है कि काफ़ी बड़े लोग शामिल हैं, दूसरी तरह जॉय की अपनी ज़िंदगी की कहानी भी चल रही है, पत्नी (शहाना गोस्वामी) से रोज़ के झगड़े और साथी पत्रकार प्रेरणा (अर्चिता अग्रवाल) के साथ लिव इन में रहने के लिए घर ढूँढना, कभी कभी उस पर भी ग़ुस्सा निकालना, और ढेर सारे बोल्ड सीन्स जो आम तौर पर मनोज बाजपेयी की मूवीज़ में नहीं होते, सब दिखेंगे. यहाँ तक कि मनोज को आज पूरा नग्न भी देखेंगे. 

कई जगह कंफ्यूज करती है फिल्म 

पूरी फ़िल्म जे डे की कहानी और मनोज बाजपेयी के कंधों पर टिकी है, चूँकि कहानी जे डे पर ही बनानी थी और जानकारी उतनी ही थी जितनी मीडिया में आयी, सो हर फ़्रेम में आपको मनोज ही दिखते हैं. नये नये किरदार एक एक सीन के लिए आते हैं और फिर ग़ायब हो जाते हैं. ऐसे में आम दर्शक के लिए फ़िल्म सर से ऊपर निकल जाये तो कोई बड़ी बात नहीं. वैसे भी उन्हें बाक़ी थ्रिलर फ़िल्मों की तरह इस मूवी में कई सवालों के जवाब ही नहीं मिलेंगे. देखा जाये तो कहानी के लिये मसाला एक डाक्यूमेंट्री भर का था, जिसे कभी ‘लव सेक्स और धोखा’ में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकीं कनु बहल ने सेक्स का ज़्यादा तड़का लगाकर फ़िल्म में ढालने की कोशिश की है.

फिल्म के लिए नहीं करना पड़ेगा पैसा खर्च 

बावजूद इसके जिन लोगों ने ‘स्कूप’ सीरीज़ देखी है, या जो जे डे को जानते हैं उनको ये मूवी समझ आएगी. जिग्ना बोहरा का किरदार इस मूवी में नूरी राय (री सेन) नाम की  क्राइम रिपोर्टर में दिखेगा. जो ‘स्कूप’ की जिग्ना से एकदम उलट नज़र आएगी.  मनोज के चश्मे का फ़्रेम बिलकुल जे डे के चश्मे से कॉपी किया है, जे डे की तरह ही जॉय भी बाइक  चलाता है, शर्ट की जेब में पेन लगता है, और फोटो ख़ुद ही खींचने का शौक़ भी रखता है. ऐसे में चूँकि थिएटर में तो जाकर पैसे और समय खर्च करना नहीं, Zee5 का सब्सक्रिप्शन अगर है, जे डे को जानते हैं, अंडरवर्ल्ड और थ्रिलर फ़िल्मों के शौक़ीन हैं तो इस मूवी को देख सकते हैं, उस पर अगर आप मनोज बाजपेयीके फ़ैन हैं तो आपको ज़रूर मज़ा आएगा. ऐसे लोगों के लिए स्टार रिव्यू रेटिंग 3 है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news