Allu Arjun Released From Jail: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. उनको 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक 32 साल की महिला रेवती की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उनको कोर्ट से बीते दिन ही बेल मिल गई थी, लेकिन बावजूद इसके उनको एक रात जेल में बितानी पड़ी. फिलहाल उनके फैंस के लिए गुड न्यूज ये है वो जेल से बाहर आ चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिनमें वो रिहाई के बार पहली बार नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो में अल्लू अपनी गाड़ी में बैठे हैं और अब घर की ओर जाते नजर आ रहे हैं. जहां से बीते दिन उनको गिरफ्तार किया गया था. वीडियो में अल्लू कल वाले कपड़ों में ही नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट हुडी के साथ लोअर कैरी कर रखा है. वीडियो में अल्लू गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपना एक हाथ अपने मुंह के पास रखा हुआ है और थोड़े गंभीर नजर आ रहे हैं. 



रिहाई के बाद पहली बार दिखे अल्लू 


उनके इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके फैंस राहत की सांस ले रहे हैं. इतना ही नहीं, उनकी गिरफ्तार के बाद उनके फैंस ने जेल के बाहर प्रदर्शन भी किया था और उनकी लगातार उनकी रिहाई की मांग कर रहे थे. इसी बीच उनके वकील अशोक रेड्डी ने हैदराबाद की जेल अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि तेलंगाना हाईकोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को तुरंत रिहाई का आदेश दिया था, लेकिन तुरंत ही उस आदेश का पालन नहीं किया गया. अशोक रेड्डी ने कहा कि हाई कोर्ट का फैसला साफ था, फिर भी रिहाई में देरी हुई. 


'ज्यादा अंग्रेजी लिख दी..' विक्रांत मैसी ने अपने 'रिटायरमेंट' पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लिया ये फैसला?



14 दिन की रिमांड पर भेजा गया था 


बता दें, शुक्रवार को कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया था, जिसके बाद उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया. बाद में, उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी. वहीं, अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने बेल मिलने के बाद भी समय पर उनकी रिहाई न होने पर कहा, 'उन्हें हार्ट कोर्ट से आदेश मिला, लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने अल्लू अर्जुन को रिहा नहीं किया. उन्हें जवाब देना होगा. ये अवैध हिरासत है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. फिलहाल उन्हें रिहा कर दिया गया है'. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.