नई दिल्‍ली: 'पिंक' जैसी फिल्म में बेहद दमदार अभिनय कर चुके अमिताभ बच्‍चन की इस फिल्‍म ने देशभर में एक बहस छेड़ दी थी. महिलाओं की मर्जी और उनके साथ होने वाली यौन उत्‍पीड़न की घटनाओं पर बनी इस बेहद दमदार फिल्‍म के बाद अक्‍सर इस तरह के मामलों पर बिग बी से उनकी प्रतिक्रिया जरूर मांगी जाती है. इन दिनों बॉलीवुड इंडस्‍ट्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का 10 साल पुराना मामला फिर से छाया हुआ है. तनुश्री ने दिग्‍गज एक्‍टर नाना पाटेकर पर एक फिल्‍म के दौरान उत्‍पीड़ित करने का आरोप लगाया है. लेकिन जब बिग बी से इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब सुनकर हर कोई चौंक गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ घंटों पहले ही मुंबई में फिल्‍म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस ट्रेलर रिलीज के मौके पर अमिताभ से तनुश्री और नाना पाटेकर के इस मामले पर जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो बिग बी बोले, 'न तो मेरा नाम तनुश्री दत्ता है और न ही नाना पाटेकर. तो मैं इस सवाल का जवाब कैसे दूं..'



फोटो साभार : @yrf/Instagram


वहीं आमिर खान की तरफ यह सवाल आया तो उन्‍होंने जवाब देते हुए कहा, 'किसी बात की गहराई और असलीयत जाने बिना उसपर किसी भी तरह की टिप्‍पणी करना सही नहीं होगा. लेकिन जब भी ऐसा कुछ होता है तो यह काफी दुखद है. यदि ऐसा कुछ हुआ है तो यह जरूर जांच का विषय है और इसपर जांच की जानी चाहिए.'



बता दें कि हाल ही में तनुश्री ने एक एंटरटेनमेंट चैनल को दिए अपने इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं नाम भी लेना चाहती हूं, एक्‍टर नाना पाटेकर, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्‍टर राकेश सारंग और कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य. नाना पाटेकर ने जब मेरे साथ बद्तमीजी की तो मैंने इसकी शिकायत प्रोड्यूसर-डायरेक्‍टर से की कि इस बंदे (नाना पाटेकर) का तो सेट पर काम ही नहीं है तो यह यहां क्‍या कर रहा है. वह मुझे पकड़कर खींच रहा है, मुझे डांस सिखा रहा है. लेकिन बजाए मेरी शिकायत सुनने और उसे सही करने के, नाना पाटेकर ने एक और डिमांड रख दी कि वह अब इस गाने में मेरे साथ एक इंटीमेट डांस स्‍टैप करना चाहता है. मतलब लड़की नई एक्‍ट्रेस है तो जरूरत हो या न हो, उसके साथ इंटीमेट सीन कर लो.'



चैनल के इंटरव्‍यू में तनुश्री ने कहा, 'हर कोई जानता है कि नाना पाटेकर महिलाओं के साथ कैसे अभद्रता का व्‍यवहार करता है. इंडस्ट्री का हर शख्‍स इसके पीछे की कहानी जानता है.. कि उसने एक्‍ट्रेसस को मारा है, उनका उत्‍पीड़न किया है. महिलाओं के प्रति उसका व्‍यवहार हमेशा से ही काफी क्रूर रहा है लेकिन कभी किसी मीडिया ने इसके बारे में नहीं दिखाया.'


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें