Amrita Singh and Saif Ali Khan: अमृता सिंह और सैफ अली खान ने भले ही शादी गुपचुप की हो लेकिन जब ये रिश्ता टूटा तो जमाने भर को इसकी खबर हो गई थी.
Trending Photos
Amrita Singh and Saif Ali Khan Story: अमृता सिंह और सैफ अली खान ने 1991 में शादी की थी लेकिन इस रिश्ते की भनक किसी को कानों कान नहीं हुई थी. दोनों ने गुपचुप एक दूसरे संग सात फेरे लेकर शादी की और अपनी अपनी शूटिंग में बिजी हो गए थे. उस वक्त दोनों ने अपने घरवालों से भी ये बात छिपाई थी. इसके पीछे की वजह का खुलासा दोनों ने सालों बाद किया था और बताया था कि वो काफी नर्वस थे कि लोग इसे लेकर कैसे रिएक्ट करेंगे.
सैफ से काफी बड़ी थीं अमृता
अमृता यूं तो सुपरस्टार थीं और करियर के मामले में सैफ से कोसों आगे थीं लेकिन दिक्कत इस बात की नहीं थी बल्कि मुद्दा था सैफ का अमृता से छोटा होगा. वो भी एक दो साल नहीं बल्कि पूरे 13 साल. जी हां...21 की उम्र में सैफ शादी को तैयार हो गए थे उस वक्त अमृता 33 साल की थीं. सैफ स्ट्रगलर थे तो वहीं अमृता काफी सीनियर और स्टारडम की चोटी पर. लिहाजा दोनों ने कुछ समय के लिए इसे छिपाए रखा लेकिन जब सबसे सामने ये बात आई तो खूब हल्ला मचा था.
14 साल में ही हो गया तलाक
ये बात और है कि समय के साथ इनका प्यार भी ना जाने कहां गुम होता चला गया. शादी के बाद साल बाद 1995 में बेटी सारा अली खान का जन्म हुआ. इसके बाद तो अमृता पूरी तरह से घर में बिजी हो गईं. वहीं सैफ करियर बनाने में जुटे रहे. कुछ साल बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं. बेटे इब्राहिम के जन्म के बाद तो सैफ का नाम विदेशी मॉडल रोजा संग भी जुड़ने लगा कहा जाता है कि इनके तलाक की वजह यहीं मॉडल थीं. रोजा संग सैफ का नाम अमृता बर्दाश्त नहीं कर सकीं. दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे और आखिरकार बात तलाक तक जा पहुंचीं. दोनों ने 2004 में तलाक ले लिया था.