Ananya Panday Latest News: अनन्या पांडे को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वो जिस टीशर्ट में दिखीं उस पर कपूर लिखा था. लेकिन ये वो कपूर नहीं है जिसके बारे में आप सोच रहे हैं.
Trending Photos
Ananya Panday and Aditya Roy Kapur: अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों टॉक ऑफ द टाऊन बनी हैं. प्रोफेशनल हो या पर्सनल किसी ना किसी खास वजह से वो चर्चा में आ ही जाती है. खैर पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस वक्त आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) संग उनका नाम जुड़ रहा है और काफी हद तक ये साफ भी हो चुका है कि दोनों प्यार में हैं भले ही खुलकर ये बात ना कह रहे हों. अब एक बार फिर अनन्या ने ऐसा कुछ कर दिया जिससे आदित्य संग उनके अफेयर की चर्चा ने जोर पकड़ लिया.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई अनन्या पांडे पिंक कलर के ब्यूटीफिल आफटफिट में नजर आईं. लेकिन इस दौरान उनकी टीशर्ट मे खासतौर से सभी का ध्यान खींच लिया. दरअसल, टीशर्ट के कोने पर हिंदी में लिखा था ‘कपूर’. जिसे वो खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही थीं. जैसे ही लोगों ने इसे नोटिस किया तो आदित्य रॉय कपूर की याद भी नेटिजन्स को आ गई. कईयों ने कयास लगाया कि अनन्या ने आदित्य संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. लेकिन असल मामला भी सोशल मीडिया के कमेंट सेक्शन में भी बयां हो गया. दरअसल, लोगों ने रिवील किया कि ये आदित्य रॉय कपूर नहीं बल्कि डिजाइनर ध्रुव कपूर का LOGO है. जिनके ब्रैंड की टीशर्ट अनन्या ने पहनी थी.
वैसे अनन्या पांडे इस मामले में काफी समझदार निकलीं. उन्होंने जहां कपूर लेबर की टीशर्ट पहनकर एक हिंट भी अपने रिलेशन को लेकर दे दिया तो वहीं आराम से बचकर भी निकल गईं.
आदित्य से 13 साल छोटी हैं अनन्या
आदित्य रॉय कपूर जहां 38 साल के हैं तो वहीं अनन्या की उम्र महज 25 साल हैं. ऐसे में दोनों के बीच 13 साल का लंबा फासला है लेकिन फिलहाल दोनों की केमिस्ट्री की चर्चा खूब हो रही है. करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहली बार इनका प्यार करण की नजरों में आया और फिर कॉफी विद करण में उन्होंने इसका खुलासा कर दिया था.