अनिल कपूर ने हैदराबाद स्थित एनआईएसए अकादमी के सीआईएसएफ प्रशिक्षुओं के साथ एक सेशन में भाग लिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: अपनी फिटनेस और बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने-जाने वाले दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपने मस्तमौला स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं. उन्होंने हाल ही में अपने ऐसे ही स्वभाव के साथ आने वाले समय के सीआईएसएफ सैनिकों का दिल जीत लिया. उन्होंने ने हैदराबाद स्थित एनआईएसए अकादमी के सीआईएसएफ प्रशिक्षुओं के साथ एक सेशन में भाग लिया.
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने उन खास पलों को साझा किया और लिखा, "हैदराबाद में एनआईएसए में जोश इतनी ऊंचाई पर है कि आसमां छुआ जा सकता है. यह सच में सम्माननीय है और सीआईएसएफ के बहादुर युवाओं से मुखातिब होकर बहुत मजा आया. इतनी प्यारी शाम के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद."
The josh was high enough to touch the sky at the @CISFHQrs NISA in Hyderabad! It was such an honour, and so much fun to interact with the brave men of the #CISF! Thank you for a lovely evening! pic.twitter.com/cm0fh8k2VO
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 1, 2019
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के आधिकारिक ट्विटर पेज पर डाले गए पोस्ट के अनुसार अनिल ने जवानों के साथ अपनी सफलता की कहानी साझा की और उन्हें अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया.
Shri Anil Kapoor, Bollywood Actor interacting and motivating Central Industrial Security Forces@CISF National Industrial Security Academy, Hyderabad pic.twitter.com/MOHd4e1hB8
— PIB in Telangana (@PIBHyderabad) November 30, 2019
Renowned actor Shri @AnilKapoor interacted with trainees of #CISF NISA, Hyderabad and shared his success story and motivated young minds to stay fit and take care of their bodies and mind. pic.twitter.com/LYkjYtt0bf
— CISF (@CISFHQrs) December 1, 2019
फिल्म की बात करें तो अनिल कपूर ने हाल में आई अनीस बज्मी की फिल्म 'पागलपंती' में नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्में हैं 'मलंग' और 'मुंबई सागा'. (इनपुट आईएएनएस से भी)
इसे भी देखें: