सुशांत केस: अंकिता लोखंडे के EMI भरने के जवाब के बीच प्रेमी विकी जैन ने दिया रिएक्‍शन
Advertisement
trendingNow1731588

सुशांत केस: अंकिता लोखंडे के EMI भरने के जवाब के बीच प्रेमी विकी जैन ने दिया रिएक्‍शन

ऐसी खबरें आई थीं कि अंकिता के फ्लैट की इएमआई (EMI) सुशांत भरते थे. ऐसी अफवाह आते ही अंकिता ने अपनी एक पोस्‍ट के जरिए खुद ईएमआई चुकाने के प्रमाण दिए और इन अफवाहों को खत्‍म कर दिया.

फोटो साभार: Instagram/@lokhandeankita

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (SSR) द्वारा पूर्व प्रेमिका द्वारा अंकिता लोखंडे फ्लैट की ईएमआई चुकाने का दावा करने वाली खबरों के बीच अभिनेत्री अंकिता के प्रेमी विक्‍की जैन उनके समर्थन में सामने आए हैं. उन्‍होंने अंकिता (Ankita Lokhande) द्वारा साझा किए गए बैंक स्‍टेटमेंट की पोस्‍ट पर टिप्‍पणी करते हुए अपना समर्थन दिया है. 

बता दें कि अंकिता और सुशांत पहले रिलेशनशिप में थे. ऐसी खबरें आई थीं कि अंकिता के फ्लैट की इएमआई (EMI) सुशांत भरते थे. ऐसी अफवाह आते ही अंकिता ने अपनी एक पोस्‍ट के जरिए खुद ईएमआई चुकाने के प्रमाण दिए और इन अफवाहों को खत्‍म कर दिया. उन्‍होंने वो बैंक डिटेल्‍स साझा कीं, जिनमें स्‍पष्‍ट था कि हर महीने उनके खाते से ईएमआई कटी हैं. 

ये भी पढ़ें: भारत के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत का ट्रायल शुरू, जानें क्या है खासियत

इन पोस्‍ट में अंकिता ने यह भी कहा, 'यहां मैं सारी अटकलों को खत्म करती हूं और मैं जितनी पारदर्शिता बरत सकती हूं वो बरतते हुए यहां अपनी बैंक डिटेल्‍स साझा करती हूं.' 

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

In continuation

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

अंकिता द्वारा यह पोस्ट साझा करते ही उन्हें अपने प्रशंसकों, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति, उनके सहयोगियों और विक्की जैन (Vicky Jain)  का समर्थन मिला. विक्‍की ने उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'हैट्स ऑफ मिस लोखंडे'. इस पर अभिनेत्री ने कहा, 'धन्यवाद, मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद.'

अंकिता सुशांत के परिवार को बिना शर्त समर्थन देती रही हैं. वह और श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सोशल मीडिया पर संदेशों का आदान-प्रदान करती हैं. 

सुशांत के परिवार द्वारा शुरू किया गया # GlobalPrayers4SSR अभियान भी अंकिता द्वारा समर्थित था. इतना ही नहीं विक्की जैन ने भी सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट किया था.

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा आवास में मृत पाए गए थे. 

 

Trending news