अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड के एक मंझे हुए सितारे हैं. लंबे समय से अनुपम लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो एक फिल्म में काम कर रहे थे और इस बीच उनके चेहरे पर लकवा मार गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में लंबे समय तक टिके रहना कोई आसान बात नहीं है. बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं. चाहे कितनी भी परेशानी क्यों ना आए लेकिन हमेशा परदे के सामने मुस्कुरा कर लोगों का मनोरंजन करना ही पड़ता है. ऐसे ही एक एक्टर हैं अनुपम खेर (Anupam Kher). एक्टर ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन उन्होंने कभी मुसीबतों के आगे हार नहीं मानी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के दौरान अनुपम खेर (Anupam Kher) को फेशियल पैरालिसिस हुआ था. डॉक्टर के कहने के बावजूद उन्होंने फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी और चेहरा टेढ़ा होने के बाद शूटिंग की. यह फिल्म अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म थी और अनुपम खेर ने फिल्म में माधुरी दीक्षित के पिता का रोल निभाया था.
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इंडिया टीवी के शो आपकी आदलत में इस घटना के बारे में बता चुके हैं. उन्होंने कहा था, एक दिन अनिल कपूर के यहां खाना खा रहा था तो सुनीता ने कहा कि एक आंख से ब्लिंक नहीं कर रही. तो मुझे लगा कि थक गया होऊंगा. सुबह जब ब्रश कर रहा था तो मुंह के एक साइड से पानी निकल गया. साबुन भी चला गया आंख में. मैं यश चोपड़ाजी के घर गया. मैंने कहा, यशजी मेरा चेहरा लेफ्ट में कुछ ज्यादा ही शिफ्ट हो रहा है. इस पर वह बोले, मजाक मत कर डॉक्टर के यहां जा.
डॉक्टर ने कहा कि दो महीने तक सब कुछ बंद करके दवाएं लीजिए आपको फेशियल पेरालिसिस हुआ है. अनुपम खेर ने बताया कि 'हम आपके हैं कौन' का अंताक्षरी वाला सीन शूट होना था. मैंने सोचा कि अगर डरकर आज घर चला गया तो पूरी जिंदगी इस बात का अहसास होगा कि बीमार हो जाओ तो काम छोड़कर घर बैठ जाना चाहिए.
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बताया, मैं फिल्मिस्तान स्टूडियो पहुंच गया शूटिंग के लिए. काफी देर तक सलमान खान और माधुरी दीक्षित को लगता रहा है कि मैं ऐसा मुंह बनाकर कोई कॉमेडी कर रहा हूं. फिर मैंने सबको इकट्ठा किया और बताया कि ये प्रॉब्लम है मगर मैं शूटिंग करने को तैयार हूं. इसके बाद फिल्म में अनुपम खेर का फिल्म में सीन बदला गया. अंताक्षरी के दौरान उन्होंने 'शोले' वाला सीन किया.
यह भी पढ़ें- पुरानी टीशर्ट काटकर सेक्सी आउटफिट बनाती है ये एक्ट्रेस, बिग बॉस मे चलाएंगी कैंची
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें