नई दिल्ली: अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री ईशा गुप्ता की फिल्म 'वन डे: जस्टिस डेलिवर्ड' पांच जुलाई को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 28 जून को रिलीज होने वाली थी. फिल्म निर्माताओं को समय पर सेंसर से क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म की निर्माता स्वाति सिंह और निर्देशक अशोक नंदा ने संयुक्त तौर पर बयान दिया कि हमें समय पर सेंसर कट्स क्लीयरेंस नहीं मिला, जिसकी वजह से फिल्म के प्रिंट विदेशी वितरकों को नहीं भेजे जा सके. उन्होंने कहा कि हम दुनियाभर में एक ही दिन फिल्म रिलीज करना चाह रहे थे.  इसलिए हमने निर्माता, निर्देशक और वितरकों की सहमति से फिल्म की रिलीज की तारीख अब पांच जुलाई रखी है. 



एक्टिंग के बाद अब अनुपम खेर लिखेंगे आत्मकथा, अगस्त में हो सकती है लॉन्च


केतन पटेल, कमलेश सिंह और स्वाति द्वारा निर्मित और अशोक नंदा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जरीना वहाब, कुमुद मिश्रा, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा, दीपशिखा, मुरली शर्मा भी हैं. फिल्म की कहानी हाई प्रोफाइल व्यक्तियों के लापता होने की जांच करने वाले अपराध शाखा के विशेष अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है. 


बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें