क्या है बड़ी हवेली के पीछे का राज और खूनी खेल का सच! देखिए `Bulbbul` का ट्रेलर
बुलबुल का ट्रेलर (Bulbbul Trailer) आपको किसी दूसरी ही दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है, इस सुपरनेचुरल ड्रामा में आपको एक्शन, इमोशन, थ्रिलर और सस्पेंस का भरपूड डोज मिलने वाला है.
नई दिल्ली: अनुष्का शुर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों प्रोड्यूसर बनकर धूम मचा रही हैं. बीते दिनों उन्होंने जहां अपना प्रोड्क्शन डेब्यू किया वहीं अब उनकी दूसरी फिल्म 'बुलबुल' का ट्रेलर (Bulbbul Trailer) रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. फिल्म का टीजर जहां मन में उत्सुकता बढ़ाने वाला था वहीं अब ये जबरदस्त ट्रेलर हर किसी का दिल दहला रहा है. 'बुलबुल' का ट्रेलर (Bulbbul Trailer) आपको किसी दूसरी ही दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है, इस सुपरनेचुरल ड्रामा में आपको एक्शन, इमोशन, थ्रिलर और सस्पेंस का भरपूड डोज मिलने वाला है.
कास्ट की बात करें तो 'बुलबुल' में लीड किरदारों में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, पाओली डैम और परमब्रत चटर्जी और राहुल बोस नजर आएंगे. ट्रेलर में बंगाली बहू के किरदार में तृप्ति डिमरी बेहद परफेक्ट लुक में नजर आ रही हैं. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती देखते ही बन रही है. ट्रेलर में तकरीबन हर किरदार को मजबूती के साथ दिखाया गया है. देखिए ये ट्रेलर...
इस ट्रेलर को रिलीज करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा है, 'क्या होगा अगर बचपन में सोते वक्त सुनी गई कहानियां सच हो जाएं.' इस कैप्शन से काफी हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म आपको किस तरह से दमदार मनोरंजन देने जा रही है.
ऐसी है कहानी
'बुलबुल' की कहानी की बात करें तो यह बंगाल की 19वीं और 20वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर आधरित है. बुलबुल के ट्रेलर की शुरुआत में चुड़ैल की डरावनी कहानी सुनाने से होती है. लीड किरदार यानी 'बुलबुल' के रोल में तृप्ति डिमरी हैं. अपने से काफी बड़े उम्र के शख्स महेंद्र (राहुल बोस) के संग बुलबुल का बाल विवाह होता है. लेकिन बुलबुल को मन ही मन लगता है कि पति उसका कोई हम उम्र व्यक्ति था. जिसका नाम 'सत्या' है. दरअसल सत्या कोई और नहीं बल्कि बुलबुल का देवर है. वो मन ही मन सत्या को चाहती है. बुलबुल नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज होगी.