नई दिल्‍ली: जल्‍द ही टाइगर श्रॉफ अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ फिल्‍म 'बागी 2' में नजर आने वाले हैं. दिशा और टाइगर दोनों को ही डांस का काफी शौक है. लेकिन दिशा पटानी का कहना है कि डांस के दौरान उनके को-स्‍टार टाइगर श्रॉफ का मुकाबला करना मुश्किल है. टाइगर श्रॉफ को बॉलीवुड में अपने जबरस्‍त एक्‍शन और डांस के लिए ही जाना जाता है. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार दिशा ने 'बागी 2' में टाइगर के साथ डांस के अनुभव के बारे में कहा, 'मैं 'बागी 2' के लिए बहुत उत्साहित हूं. बता दें कि 'बागी 2' का ट्रेलर 21 फरवरी को रिलीज होगा. अपनी फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिशा पटानी गुरुवार को मुंबई में हुए एक इवेंट का हिस्‍सा बनने पहुंचीं. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि वह बहुत मेहनती है और उनके ऊर्जा के स्तर का सामना करना बहुत कठिन है. यह मुश्किल था, लेकिन हमने तालमेल बैठाया.' दिशा मुंबई में गुरुवार को नाइका डॉट फेमिना ब्यूटी अवार्डस में नजर आईं. यहां दिशा, डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के खूबसूरत गोल्‍डन गाउन में पहुंचीं.



उन्होंने 'बागी 2' के निर्देशक अहमद खान के साथ काम के बारे में कहा, 'वह अद्भुत हैं और बहुत प्यारे हैं. फिल्म में जो भी प्रस्तुति दी है, उसकी वजह वही हैं.' बता दें कि दिशा पटानी भी काफी अच्‍छी डांसर हैं और अक्‍सर अपने सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं. अपने डांस के बारे में उन्होंने कहा, 'यह मेरा शौक है. मुझे डांस पसंद है और मैं नृत्य की अलग-अलग शैलियां सीखना चाहती हूं.'

(इनपुट आईएएनएस से भी)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें