VIDEO: रिलीज होते ही छा गया `दस बहाने 2.0`, लोगों को पसंद आया श्रद्धा का हॉट अवतार
फिल्म `बागी 3 (Baaghi 3)` का एक धांसू सॉन्ग `दस बहाने 2.0 (Das Bahane 2.0)` रिलीज हो चुका है. जिसमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का हॉट अवतार लोगों का दिल जीत रहा है.
नई दिल्ली: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'बागी 3 (Baaghi 3)' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. जहां ट्रेलर में टाइगर अपने धमाकेदार एक्शन से लोगों को दीवाना बना रहे हैं. वहीं अब फिल्म का एक धांसू सॉन्ग 'दस बहाने 2.0 (Das Bahane 2.0)' रिलीज हो चुका है. जिसमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का हॉट अवतार लोगों का दिल जीत रहा है.
गाना जबरदस्त है, लेकिन इस गाने में म्यूजिक और गायकी के अलावा एक जो खास है वह है इसकी जबरदस्त लोकेशन और सिनेमेटोग्राफी. जिसे देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. देखिए यह गाना...
गाने की रिलीज के पहले टाइगर ने इसका पोस्टर शेयर किया. जिसके के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "बागी काफी बदमाश हैं और उनका पार्टी जैम गाना भी। हैशटैगदसबहाने 2.0 जल्द आ रहा है. हैशटैगबागी3 हैशटैगसाजिदनाडियाडवाला."
यह गाना गायक केके और शान द्वारा गाए गए लोकप्रिय गाना 'दस बहाने' का रीक्रिएशन है. 'दस बहाने' गाना फिल्म 'दस' का है. अहमद खान निर्देशित 'बागी 3' में टाइगर एक बार फिर अपने बागी अवतार में नजर आएंगे. 'बागी 3 (Baaghi 3)' इस साल 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है.